W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

खनन विभाग में गड़बड़ियों की जांच हो : हेमंत सोरेन

NULL

01:21 PM Dec 30, 2017 IST | Desk Team

NULL

खनन विभाग में गड़बड़ियों की जांच हो   हेमंत सोरेन
Advertisement

झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के तीन वर्ष के कार्यकाल को विज्ञापन में हीरो और धरातल पर जीरो बताया और कहा कि झारखंड मोमेंटम के नाम पर हुई अनियमितताओं की जांच नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) से कराने तथा खनन विभाग की गड़बड़ियों की न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए।

श्री सोरेन ने आज यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि राज्य सरकार ने 8.6 प्रतिशत विकास दर रहने की बात कही है, इसमें कुछ भी नया नहीं है। राज्य की विकास दर पहले से ही आठ प्रतिशत से ऊपर रही है। उन्होंने कहा कि आज विज्ञापन में सरकार ने बड़ी उपलब्धि बताते हुए महिलाओं के लिए एक रुपये पर रजिस्ट्री करने की बात कही है लेकिन 30-40 लाख रुपये की जमीन और फ्लैट कितनी गरीब महिलाओं ने खरीदी है, इसका भी खुलासा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह योजना विशुद्ध रूप से अमीर महिलाओं के लिए बनाई गई है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि तीन वर्षों में टेंट वाले, फूल और इवेंट मैनेजमेंट कराने वाली कंपनियों को इतनी राशि दे दी गयी, जितनी राशि छात्रवृति या वृद्धा पेंशन के लिए भी नहीं दी गयी। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में मंत्री अब अधिकारियों की भूमिका में है और अधिकारी राजनीतिज्ञ की भूमिका में वोट का जुगाड़ करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि बजट पूर्व संगोष्ठी में अधिकारी हेलीकॉप्टर से बैठक में हिस्सा लेने जा रहे है वहीं विधायकों और सांसदों को सड़क मार्ग से आने को कहा जाता है। उन्होंने तीन वर्ष के कार्यकाल में मुख्यमंत्री रघुवर दास को विज्ञापन में हीरो और धरातल पर जीरो बताया।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×