For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Top 10 Punjabi Actress: पंजाबी फ‍िल्‍म इंडस्‍ट्री की ये टॉप एक्‍ट्रेसेज दर्शकों के द‍िलों पर करती हैं राज

06:25 AM Oct 25, 2024 IST | Priya Mishra
top 10 punjabi actress  पंजाबी फ‍िल्‍म इंडस्‍ट्री की ये टॉप एक्‍ट्रेसेज दर्शकों के द‍िलों पर करती हैं राज

बॉलीवुड में जिस तरह प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट जलवा बरकार है वैसे ही पंजाबी सिनेमा में भी कुछ टॉप हीरोइनों का दबदबा है।

पंजाबी सिनेमा की फिल्में अब सिर्फ पंजाब में ही नहीं धूम मचा रही हैं हैं बल्कि अब पूरी दुनिया में इनका डंका बजने लगा है।

बता दें पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की ये टॉप अभिनेत्रियां अपनी खूबसूरती और एक्टिंग की बदौलत पूरी दुनिया में मशहूर हैं। देखें पंजाबी फ‍िल्‍मों की टॉप एक्‍ट्रेस की तस्वीरें और नाम।

नीरू बाजवा

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम नीरू बाजवा का शामिल है, जिनकी पॉपुलैरिटी पंजाब ही नहीं बल्कि हर जगह है।

सोनम बाजवा

इस लिस्ट में दूसरा नाम सोनम बाजवा का आता है, जिनकी पॉपुलैरिटी केवल पंजाबी इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि साउथ सिनेमा में भी खूब है। सोनम ने 2012 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इसमें वह विनर तो नहीं लेकिन वह फाइनलिस्ट जरूर बनीं।

सरगुन मेहता

पंजाबी सिनेमा जगत में पॉपुलर एक्ट्रेस सरगुन मेहता अपने सक्सेस के झंडे गाड़ चुकी है। अभिनेत्री ने अपनी अदाकारी से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है और वह‌ यहां की एक लीडिंग एक्ट्रेस हैं।

मनदीप कौर टाखर

मनदीप कौर टाखर उर्फ ​​मैंडी टाखर पंजाबी सिनेमा जगत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एक्ट्रेसेज में से एक हैं। बता दें उनकी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के दीवानों की कमी नहीं है।

सिमी चहल

पंजाब के इस खूबसूरत अदाकारा की फैन फॉलोइंग बड़ी ही जबरदस्त है। सिमी चहल की ज्यादातर सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हैं।

सुरवीन चावला

हेट स्टोरी 2 फेम एक्ट्रेस सुरवीन चावला किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने पंजाबी फिल्मों के अलावा तेलुगू- तमिल और कन्नड़ के साथ ही हिंदी सिनेमा में भी काम किया और नाम कमाया।

हिमांशी खुराना

पंजाबी एक्ट्रेस हिमांशी खुराना पंजाब इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिोत्रियों में गिनी जाती हैं। उन्होंने 2019 में बिग बॉस 13 में हिस्सा लिया था, जिसके बाद उनकी फैन फॉलोविंग और भी ज्यादा बढ़ गई।

शहनाज कौर गिल

शहनाज कौर गिल पंजाबी मॉडल होने के साथ-साथ एक फेमस सिंगर भी हैं। सना ‘बिग बॉस सीजन 13’ से लाइम लाइट में आईं, जिसके बाद उनके फैंस का शैलाब सा उमड़ गया।

सिमरन कौर मुंडी

जानी मानी एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया सिमरन कौर मुंडी पंजाबी इंडस्ट्री का फेमस नाम है। इन दिनों सिमरन एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं।

सारा गुरपाल

पंजाबी अभिनेत्री सारा गुरपाल अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×