For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Top 20 News 5 August - आज की 20 सबसे बड़ी ख़बरें

जानिए देश, विदेश, खेल, और व्यापार से जुड़ी खबरें-ये आज का टॉप 20 न्यूज़ मेनू बताएगा आपको आज की बड़ी और ताज़ा खबरों का पिटारा .

03:04 PM Aug 05, 2019 IST | Ujjwal Jain

जानिए देश, विदेश, खेल, और व्यापार से जुड़ी खबरें-ये आज का टॉप 20 न्यूज़ मेनू बताएगा आपको आज की बड़ी और ताज़ा खबरों का पिटारा .

top 20 news 5 august   आज की 20 सबसे बड़ी ख़बरें
1.जम्मू कश्मीर राज्य पुनर्गठन बिल राज्यसभा में हुआ पास, समर्थन में पड़े में 125 वोट
Advertisement
राज्यसभा में  गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पेश जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को वोटिंग के जरिये पास कर दिया गया है।  मोदी सरकार के लिए ये बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।  अब कल इस बिल पर लोकसभा चर्चा की जाएगी।
  …read more
Advertisement
2. मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला, जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म
केंद्रीय मंत्रिमंडल की सोमवार सुबह हुई बैठक में जम्मू-कश्मीर के संबंध में चर्चा की गई। समझा जाता है कि बैठक में वहां के बारे में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में हुए विचार-विमर्श के बारे में तुरंत आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया गया है कि संसद सत्र के कारण गृह मंत्री अमित शाह पहले संसद में ही इस संबंध में बयान देंगे। वह पहले राज्यसभा में और फिर लोकसभा में अपनी ओर से वक्तव्य देंगे।
  …read more
3. अनुच्छेद 370 पर बोले राम माधव- आखिरकार डॉ. मुखर्जी की शहादत का हुआ सम्मान
भाजपा नेता राम माधव ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर लिए सरकार के निर्णय का समर्थन करते हुए सोमवार को कहा कि आखिरकार भारत में राज्य के पूर्ण विलय की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की इच्छाओं का “सम्मान” हुआ। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्य में पार्टी के प्रमुख नेता ने कहा कि देश जम्मू-कश्मीर के पूर्ण विलय की लंबे समय से मांग कर रहा था।…read more

4. राज्यसभा में अमित शाह ने कहा – जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का मूल कारण अनुच्छेद 370
गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का मूल कारण अनुच्छेद 370 है और इसने राज्य को तबाह कर दिया। गृह मंत्री ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने संबंधी एक संकल्प पर हुयी चर्चा के जवाब में यह टिप्पणी की। संकल्प में जम्मू कश्मीर राज्य के पुनगर्ठन और जम्मू एवं कश्मीर तथा लद्दाख को दो केंद्र शासित प्रदेश में विभाजित करने का प्रस्ताव किया गया है।
  …read more
5. महबूबा मुफ्ती ने अनुच्छेद 370 पर सरकार के कदम पर कहा- आज का दिन भारतीय लोकतंत्र का स्याह दिन है
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की नेता महबूबा मुफ्ती ने संविधान की धारा 370 को खत्म करने के मोदी सरकार के फैसले को ‘भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला दिन’ बताया। पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, “1947 में 2 राष्ट्र के सिद्धांत खारिज करने और भारत के साथ मिलाने के जम्मू एवं कश्मीर नेतृत्व के फैसले का उल्टा असर हुआ। धारा 370 को भंग करने के लिए भारत सरकार का एकतरफा निर्णय गैरकानूनी और असंवैधानिक है।

   …read more
6. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केन्द्र शासित प्रदेश बनने पर होंगे ये ऐतिहासिक बदलाव
केंद्र की मोदी सरकार ने सोमवार को ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने का ऐलान कर दिया। इस फैसले के साथ लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया गया है। अब जम्मू कश्मीर और लद्दाख अलग – अलग केंद्र शासित प्रदेश होंगे। इसमें से जम्मू-कश्मीर विधानसभा वाला केन्द्र शासित प्रदेश होगा वहीं लद्दाख को बिना विधानसभा वाला केन्द्र शासित प्रदेश बनाया जायेगा।
  …read more
7. 1984 सिख दंगा मामले में सज्जन कुमार को सुप्रीम कोर्ट का झटका, जमानत याचिका खारिज
पूर्व सांसद और पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ा झटका देते हुए उनकी जमानत याचिका खारिज कर दिया। सज्जन कुमार 1984 सिख दंगा मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे है। बता दें पिछले साल दिल्ली हाई कोर्ट ने  दिल्ली कैंट इलाके में सिखों के कत्लेआम मामले में सज्जन कुमार को दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इस फैसले के बाद सज्जन कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी।
  …read  more
8. SC का आदेश- उन्नाव बलात्कार पीड़िता को एयरलिफ्ट करके लाया जाए दिल्ली के एम्स अस्पताल
उच्चतम न्यायालय ने लखनऊ स्थित केजीएमसी अस्पताल में भर्ती उन्नाव बलात्कार पीड़िता को बेहतर इलाज के विमान से दिल्ली के एम्स में लाकर भर्ती करने का सोमवार को निर्देश दिया। बलात्कार पीड़िता पिछले सप्ताह कार और ट्रक की टक्कर में बुरी तरह जख्मी हो गयी।
  …read more
9. सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखें, सतर्कता बनाए रखें : गृह मंत्रालय
जम्मू – कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सलाह जारी करते हुए कहा है कि वे कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अधिकतम अलर्ट पर रखें।
  …read more
10. लोकसभा में अमित शाह ने पेश किया जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन का संकल्प, कल होगी चर्चा
गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर के संबंध में लोकसभा में संकल्प पेश किया जिसे सदन ने ध्वनि-मत से स्वीकार किया। लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर पुनर्गठन संकल्प सदन में पेश करते हुए कहा कि चर्चा और बिल कल पेश किया जाएगा। अब कल धारा 370 पर चर्चा होगी और अमित शाह सभी सवालों का जवाब देंगे।
  …read more
11. उन्नाव बलात्कार मामले के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को भेजा गया तिहाड़ जेल
उन्नाव बलात्कार मामले के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है और सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने सेंगर को उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल से दिल्ली के तिहाड़ जेल भेजने का आदेश दिया है। सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने सामूहिक बलात्कार के मामले में दलीलों के लिए सात अगस्त की तारीख तय की है। यह दिल्ली की अदालत में स्थानांतरित किए गए चार मुकदमों में से एक है।
12. धारा 370 हटाये जाने पर केंद्र सरकार का साथ दें जम्मू-कश्मीर के नेता : सुमित्रा महाजन
जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने संबंधी अनुच्छेद 370 को समाप्त किये जाने के निर्णय की सराहना करते हुए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सोमवार को अपील की कि सरहदी सूबे के क्षेत्रीय दलों के नेताओं को इस मुद्दे पर केंद्र सरकार का साथ देना चाहिए।
  …read more
13. जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने से खत्म हो गए ये सभी विशेषाधिकार, जानिये कैसा होगा न्यू – कश्मीर
बीते कई दिनों से जम्मू कश्मीर को लेकर चल रही गहमागहमी और असमंजस की स्थिति आज समाप्त हो गई। मोदी सरकार ने सोमवार को ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर दिया है। वही, लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर दिया है। इस फैसले के साथ ही जम्मू-कश्मीर को 370 के जरिए जो विशेषाधिकार मिले हुए थे, वह भी खत्म हो गए हैं।
  …read more
14. सुरक्षा का जायजा लेने जम्मू-कश्मीर जा सकते हैं NSA अजित डोभाल
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल कथित तौर पर क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के मद्देनजर जम्मू एवं कश्मीर की यात्रा कर सकते हैं। हालांकि, जम्मू एवं कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करके विशेष राज्य का दर्जा वापस लिए जाने के बाद तीनों सेनाएं किसी भी नतीजे से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर हैं।
  …read more
15. अनुच्छेद 370 हटने से भारत सही मायनों में हुआ स्वतंत्र : उद्धव ठाकरे
शिवसेना ने जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के मोदी सरकार के फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस निर्णय से भारत सही मायनों में स्वतंत्र हो गया है। सत्तारूढ़ भाजपा की सहयोगी शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि अनुच्छेद 370 को हटाने का सरकार का फैसला दिवंगत बाल ठाकरे और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को पूरा करता है।
16. भारत का धारा 370 खत्म करना यूएन से द्रोह : शहबाज शरीफ
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष व विपक्षी नेता शहबाज शरीफ ने सोमवार को भारत के धारा 370 रद्द करने के फैसले की निंदा की और इसे ‘अस्वीकार्य’ व संयुक्त राष्ट्र के खिलाफ ‘द्रोह का काम’ करार दिया। भारत सरकार द्वारा संविधान की धारा 370 को रद्द करने का फैसला लिए जाने के बाद उन्होंने यह टिप्पणी की। यह धारा जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देता है।
17. अनुच्छेद 370 हटाने के बाद घबराया पाकिस्तान, कहा-कब्जे वाले कश्मीर में नरसंहार का खतरा
पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोमवार को कहा कि भारत द्वारा अनुच्छेद 370 हटाने के बाद कब्जे वाले कश्मीर में नरसंहार का खतरा है। कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र, ओआईसी, मित्र देशों और मानवाधिकार संगठनों को इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठने की अपील करेगा।
18. भारत की जीत में रोहित चमका
रोहित शर्मा के अर्धशतक से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां पांच विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में वैस्टइंडीज ने 15.3 ओवर में चार विकेट खोकर 98 रन बना लिए थे कि आकाशीय बिजली की चेतावनी के कारण खेल रोक दिया गया। बाद में डकवर्थ लुईस के नियम से भारत को 22 रन से विजेता घोषित ​कर दिया गया इस तरह श्रंखला में भारत 2-0 से आगे हो गया है। इससे पहले रोहित ने 51 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 67 रन की पारी खेली।
19. रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने थाईलैंड ओपन जीत इतिहास रचा
सत्विसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने वाली पहली भारतीय जोड़ी बन गयी। उन्होंने यहां रविवार को थाईलैंड ओपन के चुनौतीपूर्ण फाइनल में चीन के लि जुन हुई और लियू यु चेन की जोड़ी को पराजित किया। गैर वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने एक घंटे दो मिनट तक चले मुकाबले में चीन की तीसरी वरीय जोड़ी पर 21-19 18-21 21-18 से जीत हासिल की।
20. सैनी को लेकर भिड़े बेदी और गंभीर
युवा भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को लेकर पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी और सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के बीच रविवार को जमकर वाकयुद्ध चला। बेदी ने कहा था कि वह गंभीर की तरह नहीं गिर सकते। इस पर गंभीर ने बेदी पर आरोप लगाया कि वह भाई भतीजावाद में लिप्त थे और उन्होंने अपने बेटे अंगद को दिल्ली की आयु वर्ग की टीमों में शामिल करने के प्रयास किये थे।

Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
×