For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Top 5 Bajaj bikes in India 2025: 125 CC से लेकर 400 CC तक, इन बाइकों ने मचाई बाजार में धूम

12:59 PM Aug 07, 2025 IST | Himanshu Negi
top 5 bajaj bikes in india 2025  125 cc से लेकर 400 cc तक  इन बाइकों ने मचाई बाजार में धूम
Top 5 Bajaj bikes in India 2025

Top 5 Bajaj bikes in India 2025: Bajaj ने भारतीय बाजार में कई शानदार बाइक को पेश किया है। Bajaj की यह बाइक जिनका अन्य कंपनियों के पास कोई भी तोड़ या विकल्प नहीं है। माइलेज से लेकर सड़क पर चलने के दौरान दिखने वाला शानदार लुक इन बाइक की वैल्यू को बढ़ा देता है। इन टॉप बाइक में Bajaj Dominar 400, Bajaj Pulsar ns160, Bajaj Avenger 400, Bajaj Discover 125 का नाम शामिल है। 125CC की सेगमेंट से लेकर 400CC सेगमेंट तक इन बाइकों ने बाजार में धूम मचा रखी है। आईए विस्तार से जानते है कि इन बाइक में क्या फीचर दिए गए है और एक्स शोरूम कीमत कितनी रखी गई है।

Bajaj Dominar 400 Features

Bajaj की दमदार स्पोर्टस बाइक Dominar 400 में डिजिटल कंसोल, नोटिफिकेशन अलर्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, चार राइड मोड, LCD डिस्पले, GPS जैसे एडवांस फीचर को शामिल किया गया है। बता दें कि इस बाइक के नए मॉडल को 5 जुलाई 2025 को लॉन्च किया गया था।

Bajaj Dominar 400 Features
Bajaj Dominar 400 Features

Bajaj Dominar 400 Engine

एडवांस फीचर से लैस इस बाइक में दमदार 373.5CC Liquid cooled single-cylinder का इंजन दिया गया है। बता दें कि यह 40PS की पावर और 35Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कीमत की बात करें तो Dominar 400 की एक्स शोरूम कीमत 2,38,682 रुपये रखी गई है।

Bajaj Pulsar NS 160 Features

Bajaj की 160 CC के सेगमेंट और बोल्ड लुक में Pulsar NS 160 ने भी भारतीय बाजार में धूम मचा रखी है। बता दें कि इस बाइक में bluetooth connectivity, नेविगेशन की जानकारी बजाज राइड कनेक्ट ऐप, डिजिटल कल्सटर, तीन राइड के मोड, LED Lights के साथ ही कई फीचर को शामिल किया गया है।

Bajaj Pulsar NS 160
Bajaj Pulsar NS 160

Bajaj Pulsar NS 160 Engine

शानदार फीचर के साथ ही इंजन की बात करें तो 160.3CC का oil-cooled single-cylinder का दमदार इंजन दिया गया है। बता दें कि यह इंजन 16.96 BHP की पावर और 14.6NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम कीमत 1.49 लाख रुपये रखी गई है।

Bajaj Avenger 400 Features

Bajaj Avenger में फीचर की बात करें तो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, speedometer, ओडोमीटर, tripmeter, फ्यूल गेज, और bluetooth connectivity के फीचर को शामिल किया गया है। क्रूजर बाइक के नाम से प्रसिद्ध इस बाइक के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए है।

Bajaj Avenger 400 Features
Bajaj Avenger 400 Features

Bajaj Avenger 400 Engine

फीचर के साथ ही इस बाइक में 373cc का Liquid cooled single cylinder दिया गया है यह 35PS की पावर और 35 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम कीमत 2.20 लाख रुपये रखी गई है।

Bajaj Discover 125 Features

मिडिल क्लास के परिवार के लिए सबसे किफायती और माइलेज का बाप कही जाने वाली बाइक Discover 125 सबसे ज्यादा अपने माइलेज और हल्के वजन के लिए फेमस है। बता दें कि इस बाइक में शानदार ग्राफिक्स डिजाइन, हैलोजन हेडलैंप, LED टेल लाइट को शामिल किया गया है।

Bajaj Discover 125 Features
Bajaj Discover 125 Features

Bajaj Discover 125 Engine

शानदार लुक के साथ ही इस बाइक में 124.5 CC का air-cooled, single-cylinder DTS-i engine दिया गया है। यह 11 PS की पावर और 11 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। माइलेज की बात करें तो यह लगभग 70KM प्रति लीटर का माइलेज देती है।

ALSO READ: Tata Harrier Safari Adventure X है सबसे शानदार, फीचर्स और प्राइस जानकर चौंक जाएंगे

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×