Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज !

NULL

06:27 PM Jan 31, 2018 IST | Desk Team

NULL

4 अप्रैल 2018 से आईपीएल का 11वां संस्करण शुरू हो रहा है। इस सीजन की नीलामी ख़त्म होते की आईपीएल में होने वाली भिड़ंतों को लेकर लोगों के बीच चर्चाएं तेज़ हो गयी है। आईपीएल को ताबड़तोड़ क्रिकेट के लिए जाना जाता है और दर्शक हर मैच में चौकों और छक्कों की बरसात देखना पसंद करते है ।

Advertisement
आज हम आपको बता रहे है उन बल्लेबाजों के बारे में जिनकी अब तक आईपीएल में जबरदस्त धूम रही है। आईपीएल के इन टॉप 5 बल्लेबाजों ने अब तक आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाये है। आईये नजर डालते है इस लिस्ट पर

05. डेविड वॉर्नर : सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान इस लिस्ट में अकेले विदेशी क्रिकेट खिलाड़ी हैं। उन्होंने अभी तक खेले 114 मैचों में 4014 रन बनाए हैं। वॉर्नर 142.87 की स्ट्राइक रेट के साथ 3 शतक और 35 अर्धशतक लगा चुके हैं। इस धुंआधार खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 126 रहा है। उन्होंने 158 छक्के और 389 चौके लगाए हैं।

04. गौतम गंभीर : 10 सीजन में 148 मैच खेल चुके गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं। वह 124.96 के सट्राइक रेट के साथ अभी तक 4132 रन बना चुके हैं। 35 अर्धशतक लगा चुके गौतम गंभीर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 93 रहा है। मैदान पर हमेशा आक्रामक नजर आने वाले गौतम 55 छक्के और 476 चौके लगा चुके हैं।

03. रोहित शर्मा : 159 मैच खेल चुके रोहित शर्मा 31 अर्धशतक और एक शतक की मदद से 4207 रन बना चुके हैं। मुंबई इंडियंस के इस कप्तान ने 131.16 की स्ट्राइक रेट के साथ 168 छक्के और 339 चौके लगाए हैं।
02. विराट कोहली :
4 शतक और 29 अर्धशतक के साथ 4418 रन बना चुके रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस कप्तान विराट कोहली ने 159 मैचों में 129.83 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं।विराट ने आईपीएल में उम्दा बल्लेबाजी करते हूए 157 छक्के लगाए हैं। टॉप स्कोर – 113

01 सुरेश रैना : आईपीएल में सबसे अधिक 161 मैच खेल चुके रैना 4500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 139.27 के स्ट्राइक रेट के साथ 4540 रन बनाए हैं। रैना आईपीएल में 173 छक्कों और 401 चौकों के साथ एक शतक और 31 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं। टॉप स्कोर – 100 (नाबाद)

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Advertisement
Next Article