Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ये है आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज !

NULL

07:03 PM Feb 12, 2018 IST | Desk Team

NULL

आईपीएल शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है और अभी से ही इस क्रिकेट महाकुम्भ को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इस बार भी दुनियाभर से आए खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों के दम दिखाने को बेताब है। टी -20 फॉर्मेट के इस ताबड़तोड़ खेल में सिर्फ बल्लेबाज़ ही नहीं बल्कि गेंदबाज भी बहुत बार गेम चेंजेर साबित हुए है।

Advertisement
हैट्रिक लेना हर गेंदबाज का सपना होता है बहुत कम गेंदबाज ही इस कारनामे में कामयाब हो पाते है। आज हम आपको उन टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में बता रहे है जिन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा बार हैट्रिक ली है।

5.अजीत चंदीला; राजस्थान रॉयल्स के अजीत चंदेला ने 2012 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी। अजीत ने आईपीएल के 12 मैचों में 22 की औसत से 11 विकेट चटकाए हैं और वह इस सूची में पांचवे नंबर पर आते हैं।

4.मखाया एंटिनी: चेन्नई सुपर किंग्स के मखाया एंटिनी ने साल 2008 में कोलकाता के खिलाफ हैट्रिक ली थी। मखाया एंटिनी ने आईपीएल के 9 मैचों में 34.57 की औसत से 7 विकेट चटकाए हैं और वह इस सूची में चौथे नंबर पर आते हैं।

3.एंड्रयू टाई: पिछले साल गुजरात लायंस की टीम में खेलने वाले क्रिकेटर एंड्रयू टाई ने आईपीएल के 6 मैचों मे 11.75 की औसत से 12 विकेट झटके हैं और उन्होंने इस दौरान 1 बार हैट्रिक ली है। यकीनन यह खिलाड़ी इस बार IPL में काफी महंगा बिकने वाला है।

2.युवराज सिंह: सिक्सर किंग युवराज सिंह तूफानी बल्लेबाज तो है हीं साथ में वह एक कमाल के गेंदबाज भी है। युवराज सिंह ने 120 मैचों में 29.27 की औसत से 36 विकेट झटके हैं और कमाल की बात तो यह है वह 2 बार हैट्रिक लेने में भी सफल हुए हैं। वह इस सूची में दूसरे नंबर पर आते हैं।

1.अमित मिश्रा: सनराइजर्स हैदराबाद के बाएं हाथ के स्पिनर अमित मिश्रा ने 126 IPL मैचों में 24.33 की औसत से 134 विकेट झटके हैं। अमित मिश्रा IPL के 10 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा 3 बार हैट्रिक लेने वाले खिलाडी भी है ।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ।

Advertisement
Next Article