ये है भोजपुरी सिनेमा के पांच टॉप एक्टर, बेहद कम समय में बने है करोड़पति
मनोज तिवारी, रवि किशन, निरहुआ कुछ ऐसे नाम है जो भोजपुरी सिनेमा से जुड़े है और देशभर में मशहूर है। आज हम आपको भोजपुरी इंडस्टी के 5 अभिनेताओं के बारे में बता रहे है जो बेहद मशहूर है और एक्टिंग के महारथी कहलाते है।
12:32 PM Jul 17, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
बीते कुछ सालों में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में देशभर में अपनी खास पहचान बनायी है। भोजपुरी फिल्मों के स्टार्स भी अब किसी पहचान की मोहताज नहीं है और इनका रूतबा भी जगत में बढ़ा है। भोजपुरी फिल्मों का बजट भले ही बॉलीवुड फिल्मों जितना नहीं होता पर इनकी फिल्मों के अभिनेता भी लाखों में फीस लेते है।
Advertisement
Advertisement
.png)
Advertisement
मनोज तिवारी, रवि किशन, निरहुआ कुछ ऐसे नाम है जो भोजपुरी सिनेमा से जुड़े है और देशभर में मशहूर है। आज हम आपको भोजपुरी इंडस्टी के 5 अभिनेताओं के बारे में बता रहे है जो बेहद मशहूर है और एक्टिंग के महारथी कहलाते है।
1.दिनेश लाल यादव
.png)
दिनेश लाल यादव जो निरहुआ के नाम से भी जाने जाते है, आज भोजपुरी सिनेमा और म्यूजिक के बेताज बादशाह है। बेहद कम समय में इन्होने कई सुपरहिट फ़िल्में और गाने दिए है। साथ ही ये अपनी लोकप्रियता के चलते ‘बिग बॉस 6’ में भी नजर आये थे। एक फिल्म के लिए दिनेश लाल यादव 35 से 40 लाख रुपये लेते हैं। एक्टर के साथ साथ निरहुआ भाजपा के नेता भी है। एक्टिंग – सिंगिंग के अलावा निरहुआ शोज भी करते है जिससे कुल मिलकर उन्हें करोड़ों की कमाई होती है।
2.खेसारी लाल यादव
.jpg)
एक्टर और सिंगर खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के उन सितारों में से एक है जिनके नाम भर से फ़िल्में हिट हो जाती है। साल भर में इनकी एक के बाद एक कई फ़िल्में रिलीज़ होती है। खेसारी लाल को अपनी पहली फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ 11 हजार रुपए मिले थे और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। अब तक खेसारी 70 से अधिक फ़िल्में कर चुके है और उनके गानों से भी उन्हें अच्छी कमाई होती है।
3.पवन सिंह
.png)
भोजपुरी फिल्मों का सलमान खान कहे जाने वाले अभिनेता पवन सिंह की स्टार पावर भी कम नहीं है और ये अपनी एक फिल्म के लिए 30 से 35 लाख रुपए तक फीस लेते है। फिल्म के साथ-साथ ये भोजपुरी विज्ञापनों का भी बड़ा चेहरा है।
4.रितेश पांडेय
.jpg)
अपनी आवाज और अभिनय से लोगों के दिल में जगह बनाने वाले रितेश पांडेय भी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर नामों में से एक है। फिल्मों के साथ साथ इनका यूट्यूब चैनल भी बेहद पसंद किया जाता है। रितेश एक फिल्म के लिए 15 से 20 लाख रुपये चार्ज करते हैं।
5.राकेश मिश्रा
.jpg)
सिंगिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले राकेश मिश्रा फिल्म ‘प्रेम दीवानी’ से भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग की शुरुआत करके अपना लोहा मनवा रहे है। बेहद कम समय में भोजपुरी इंडस्ट्री में पहचान बनाने वाले राकेश एक फिल्म के लिए 5 से 10 लाख चार्ज करते हैं।

Join Channel