TOP - 5 NEWS 20 MARCH : आज की 5 सबसे बड़ी खबरें
सीएम नीतीश आज प्रदेश के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने वाले हैं। पटना समेत कई जिलों के अधिकारी फिलहाल और स्कूल के संचालन पर सहमत नहीं है।
09:28 AM Mar 20, 2021 IST | Desk Team
1 – सीएम योगी का गोरखपुर दौरा : प्रदेश की 376 विधानसभाओं को देंगे सौगात, कल किसान सम्मेलन
Advertisement
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आ रहे है यहीं से सूबे की 376 विधानसभाओं में पर्यटन संवर्धन योजना के तहत कई सौगात देंगे। 179 करोड़ की लागत से इन सभी विधानसभाओं में पर्यटन की दृष्टि से धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का संवर्धन किया जाएगा। इसके लिए 89.37 करोड़ रुपये भी स्वीकृत हो चुके हैं। मुख्यमंत्री, एनेक्सी भवन सभागार से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए संबंधित विधानसभाओं को लाइव संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शनिवार की सुबह लखनऊ से सीधे गोरखपुर विश्वविद्यालय के हेलीपैड पर आएंगे। वहां से विश्वविद्यालय में नाथपंथ पर तीन दिवसीय सेमिनार ‘नाथपंथ का वैश्विक प्रदेय’ के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद एनेक्सी भवन में पर्यटन विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां से निकलने के बाद वह दोपहर एक बजे के करीब टाउनहाल मैदान में एक जिला एक उत्पाद योजना में शामिल रेडीमेट गारमेंट के उद्यमियों की प्रदर्शनी में पहुंचेंगे।
2 – मनीष सिसोदिया ने कहा – 3 घंटे की परीक्षा की बजाय बच्चों के निरंतर मूल्यांकन पर काम करेगा दिल्ली शिक्षा बोर्ड
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कोरोना महामारी के दौरान नई तकनीकी के इस्तेमाल से उच्च शिक्षा में बेहतरीन योगदान देने वाले प्रोफेसरों को सम्मानित किया। ”न्यू कोड एजुकेशन अवार्ड 2021” से प्रोफेसरों को सम्मानित करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारी शिक्षा व्यवस्था में मूल्यांकन के तरीके में बदलाव की जरूरत है। तीन घंटे में बच्चों का आकलन व मूल्यांकन नहीं किया जा सकता है। इसके लिए उनके लगातार मूल्यांकन की जरूरत है। दिल्ली शिक्षा बोर्ड इसी आधार पर काम करेगा।
3 – कोरोना वेव पर बिहार अलर्ट, स्कूल संचालन पर आज हो सकता है फैसला
सीएम नीतीश आज प्रदेश के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने वाले हैं। पटना समेत कई जिलों के अधिकारी फिलहाल और स्कूल के संचालन पर सहमत नहीं है। होली पर अन्य राज्यों से आने वाली भीड़ को देखते हुए कोरोना वायरस का संक्रमण अधिक हो सकता है। इसीलिए शनिवार को होने वाली बैठक में जिला प्रशासन की ओर से स्कूल को बंद करने से संबंधित सुझाव आ सकता है। कई जिलों में तो प्रशासन 15 अप्रैल तक स्कूल बंद करने पर विचार कर रहा है। हालांकि, अंतिम निर्णय राज्य सरकार की ओर से लिया जाना है। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए और स्कूलों में जूनियर सेक्शन को बंद करने पर विचार किया जाएगा।
4 – Delhi pollution : दिल्लीवालों पर प्रदूषण और गर्मी की दोहरी मार
फरवरी के महीने में जहां सामान्य से 86 फीसदी तक कम बारिश हुई, वहीं मार्च में अभी तक सामान्य से 64 फीसदी बरसात कम हुई है। इसके चलते दिल्ली के वातावरण में धूल-गर्द की मात्रा ज्यादा है। दिल्ली के लिए आमतौर पर फरवरी और मार्च का महीना प्रदूषण से राहत लेकर आता है। अक्तूबर, नवंबर, दिसंबर और जनवरी के चार महीने सबसे अधिक प्रदूषण वाले रहते हैं। जबकि, फरवरी महीने से लोगों को राहत भरी सांस मिलने लगती है। मौसम में बदलाव व कई पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश होती है और तेज गति से हवाएं चलती हैं। इससे राजधानी के आसमान पर छाए प्रदूषक कण साफ हो जाते हैं। लेकिन, इस बार स्थितियां बदली हुई हैं।
5 – कोरोना वायरस : चार महीने में देश में सबसे अधिक मामले
चार महीने बाद इसके सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को देश में संक्रमण के करीब 40 हजार मामले आए जो करीब चार महीने में एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं। अब कई राज्यों में सख्त कदम उठाए जाने लगे हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है महाराष्ट्र और पंजाब लगातार मामले बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को महाराष्ट्र में 25,681 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र और पंजाब में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पाबंदियां और कड़ी कर दी गईं।
Advertisement