Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्रिकेट इतिहास की बेस्ट पांच साझेदारियां जिनमे इन भारतीय खिलाडियों ने किया धमाल

NULL

07:51 PM Nov 10, 2017 IST | Desk Team

NULL

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसके बारे में जितनी बात की जाये उतनी काम है। इस जेंटलमैन खेल में सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी बात की होती है तो वो है रिकार्ड्स की। आज हम आपको बताने जा रहे है क्रिकेट की सबसे बड़ी बड़ी पांच साझेदारियों के बारे में जिहोने न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि क्रिकेट के 140 साल के इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवा दिया।

Advertisement
मैच जीतना एक टीम वर्क है लेकिन इन साझेदारियों ने मैच को किस तरह एकतरफा बना दिया आप इनके रिकार्ड्स को देखकर समझ सकते है। आईये नज़र डालते यही इस टॉप पांच साझेदारियों की लिस्ट पर…

क्रिस गेल-मार्लोन सैम्युल्स: वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और मार्लोन सैम्युल्स के नाम है। क्रिस गेल और मार्लोन सैम्युल्स ने विश्वकप 2015 के एक मैच में जिम्बाम्बे के खिलाफ केंन्बेरा के मैदान पर 372 रन की शानदार साझेदारी की थी और उनकी ये साझेदारी क्रिकेट इतिहास की आज भी सबसे बड़ी साझेदारी है।

सचिन तेंदुलकर-राहुल द्रविड़: भारतीय टीम के दो महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ ने साल 1999 में हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ 331 रन की साझेदारी की थी। यह 331 रन की साझेदारी वनडे क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

सौरव गांगुली-राहुल द्रविड़: वनडे क्रिकेट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी भारतीय खिलाड़ियों के नाम ही है. वनडे क्रिकेट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भारत के सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के नाम है। सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने साल 1999 में श्रीलंका के खिलाफ टानटन में 318 रन की साझेदारी की थी।

उपुल थरंगा-सनथ जयसूर्या: वनडे क्रिकेट इतिहास की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड श्रीलंका के उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या के नाम है। उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या ने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान में 286 रन की शानदार साझेदारी की थी और यह खास रिकॉर्ड बनाया था।

डेविड वार्नर-ट्रेविस हेड: वनडे क्रिकेट इतिहास की पांचवी सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड के नाम है। डेविड वार्नर और ट्रेविस हेड ने साल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड के मैदान में 284 रन की शानदार साझेदारी की थी।

Advertisement
Next Article