Top 5 Trending Looks : हर अटायर में कहर मचाती हैं मोरनी गर्ल Preity Mukhundhan, रीक्रिएट करें लुक्स
प्रीति मुकुंदन के स्टाइलिश अंदाज से लें इंस्पिरेशन
साउथ सिनेमा की उभरती हुई एक्ट्रेस प्रीति मुकुंदन अपने एक्टिंग के साथ-साथ फैशन सेंस को लेकर भी जानी जाती हैं।
वह एक स्टाइल आईकन भी हैं, जिनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अनोखे अंदाज और कॉन्फिडेंस वाले लुक देखने को मिलते हैं।
आज हम आपके लिए लेकर आए हैं प्रीति मुकुंदन के लेटेस्ट 5 टॉप लुक्स, जिनको देखते ही आप इसे रीक्रिएट करना चाहेंगी।
प्रीति ट्रेडीशनल आउटफिट में मॉडर्निटी टच देती हैं, जो उन्हें सबसे अलग बनाता है।
उन्होंने इस फोटोशूट में गोल्ड और व्हाइट कलर का लहंगा कैरी किया है, जो उनकी सादगी और ग्लैमर का अद्भुत कांबिनेशन है।
ट्रेडिशनल लुक्स के साथ-साथ उनके वेस्टर्न लुक्स भी काफी अट्रैक्टिव हैं। फोटो में एक्ट्रेस सीक्वेंस कॉकटेल टॉप और ब्लैक फिटिंग पैंट के साथ कमाल की दिख रही हैं।
इस तरह की कॉकटेल ड्रेस आप किसी भी पार्टी या ओकेजन के लिए ट्राई कर सकती हैं। ट्रेंडी नजर आने के लिए आप डायमंड इयररिंग्स और ओपन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।
‘कनप्पा’ एक्ट्रेस ग्रीन साड़ी में काफी लंबी और खूबसूरत दिख रही हैं। डे इवेंट या किसी पार्टी में जाने के लिए एक्ट्रेस का यह लुक इंस्पिरेशन लेने लायक है।
‘कनप्पा’ एक्ट्रेस ग्रीन साड़ी में काफी लंबी और खूबसूरत दिख रही हैं। डे इवेंट या किसी पार्टी में जाने के लिए एक्ट्रेस का यह लुक इंस्पिरेशन लेने लायक है।
इसमें आप भी बेहद क्लासी और एलिगेंट नजर आ सकती हैं। प्रीति ने ग्रीन कलर की प्लेन साड़ी के साथ ऑक्सिडाइज्ड नोज पिन और झुमका पहना है