W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Top Gainers & Losers 17 Sep: भारत-अमेरिका ट्रेड डील से चमकी Stock Market की किस्मत, Nifty-Fifty 0.36% और Sensex 0.38% उछला

06:21 PM Sep 17, 2025 IST | Amit Kumar
top gainers   losers 17 sep  भारत अमेरिका ट्रेड डील से चमकी stock market की किस्मत  nifty fifty 0 36  और  sensex 0 38  उछला
Top Gainers & Losers 17 Sep
Advertisement

Top Gainers & Losers 17 Sep: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी 17 सितंबर को तेजी का रुख देखने को मिला। इसका मुख्य कारण भारत और अमेरिका के बीच दोबारा शुरू हुई व्यापार वार्ता और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में संभावित कटौती की उम्मीद रही। इन सकारात्मक संकेतों के चलते बाजार लगातार दूसरे दिन मजबूत हुआ और बेंचमार्क इंडेक्स तीन महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुए।

Top Gainers & Losers 17 Sep: बेंचमार्क इंडेक्स में मजबूती

निफ्टी 50: 0.36% चढ़कर 25,330 अंक पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स: 0.38% की बढ़त के साथ 82,693 अंक पर बंद हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप में भी हल्की बढ़त रही:

निफ्टी मिडकैप 100 में 0.08% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.70% की तेजी दर्ज की गई।

सेक्टोरल परफॉर्मेंस: पीएसयू बैंक सबसे आगे

निफ्टी पीएसयू बैंक: 2.61% की तेज़ी के साथ टॉप सेक्टर रहा। वहीं निफ्टी आईटी: 0.65% की बढ़त देखी गई। इसके अलावा ऑयल एंड गैस: 0.86% की तेजी देखी गई। इसके अलावा निफ्टी बैंक: 0.63% की मजबूती देखने को मिली। वहीं, निफ्टी मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में कमजोरी दिखी: मेटल में 0.50% और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.30% की गिरावट देखने को मिली।

Top Gainers & Losers 17 Sep
Top Gainers & Losers 17 Sep

Stock Market Today 17 Sep: भारत-अमेरिका व्यापार वार्ता से बढ़ी उम्मीदें

नई दिल्ली में मंगलवार को भारत और अमेरिका के बीच फिर से शुरू हुई व्यापार वार्ता से बाजार में सकारात्मक माहौल बना। अमेरिकी दल का नेतृत्व ब्रेंडन लिंच ने किया जबकि भारतीय टीम की अगुवाई विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने की। दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप देने के लिए तेजी से काम किया जाएगा।

Top Gainers & Losers 17 Sep
Top Gainers & Losers 17 Sep

अमेरिकी फेड की दर कटौती की संभावना

बाजार को उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में 25 से 50 बेसिस पॉइंट की कटौती कर सकता है। अमेरिकी रोजगार बाजार में कमजोरी जैसे बढ़ती बेरोजगारी, नौकरी की धीमी दर और कम हायरिंग की वजह से यह कदम उठाया जा सकता है।

Stock Names

इन शेयरों ने की जबरदस्त बढ़त

डीसीएम श्रीराम: 12.6% की छलांग के साथ ₹1,379 पर बंद

एल्गी इक्विपमेंट्स: 6.8% बढ़कर ₹498.9

रक्षा क्षेत्र के शेयरों में भी जोरदार तेजी:

  • गार्डन रीच शिपबिल्डर्स, पीटीसी इंडस्ट्रीज, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और कोचीन शिपयार्ड के शेयर 2% से 6.7% तक चढ़े।
  • पीएसयू बैंकों का शानदार प्रदर्शन

सरकारी बैंकों के शेयरों में तेजी देखने को मिली

  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र: 4.4% की बढ़त
  • पीएनबी और एसबीआई: 3% से ज्यादा चढ़े
  • यूनियन बैंक, सेंट्रल बैंक, करूर वैश्य और जे एंड के बैंक में भी 2% से अधिक की तेजी दर्ज की गई।

यह उछाल वित्त सचिव एम. नागराजू के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने बताया कि चार सरकारी बैंक सेबी के सार्वजनिक हिस्सेदारी नियमों का पालन करने के लिए पूंजी जुटाएंगे।

गिरावट वाले शेयर

कुछ शेयरों में गिरावट भी देखने को मिली:

  • आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी: 3% गिरकर ₹816.50
  • सारदा एनर्जी: 2.5% गिरावट के साथ ₹602.30
  • कोहांस लाइफसाइंसेज और सिरमा एसजीएस में भी 2% से अधिक की गिरावट रही।

अन्य कमजोर शेयरों में वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड, वोडाफोन आइडिया, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, जिंदल स्टील, सुप्रीम इंडस्ट्रीज और गॉडफ्रे फिलिप्स शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Stock Market Today 17 Sep: भारतीय शेयर बाजार में भारी उछाल, इन कंपनी के शेयरों से निवेशकों की हुई चांदी

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×