17 साल की उम्र में सबको पीछे छोड़ बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीतने वाले Nitanshi Goel के टॉप Looks
बॉलीवुड एक्ट्रेस नितांशी गोयल अक्सर कई डिफरेंट साड़ी लुक्स स्टाइल करना पसंद करती हैं, ऐसे में नितांशी के इस साड़ी लुक की बात करें
उन्होंने मिंट ग्रीन कलर की लीफ प्रिंटेड साड़ी को स्टाइलिश कट स्लीव्स ब्लाउज के साथ ड्रेप किया है
नितांशी इस लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने स्टड इयररिंग्स, हैवी नेक पीस, सटल ग्लोइंग मेकअप लुक और सिंपल कर्ली हेयरस्टाइल के साथ कंप्लीट किया है
नितांशी गोयल ने इस एथेनिक लुक में बेहद खूबसूरत लाइट पिंक कलर अनारकली सूट को कैरी किया है, जिसे व्हाइट और ब्राइट येलो कलर के खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट्स खास लुक दे रहे हैं
सिंपल कट स्लीव्स के साथ इस खूबसूरत पिंक आउटफिट को नितांशी ने सिल्वर ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी और न्यूड पिंक मेकअप के साथ कैरी किया है
नितांशी का ये सिंपल सोबर एथेनिक लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया है
एक्ट्रेस नितांशी गोयल का ये बेहद खूबसूरत ब्राइट येलो आउटफिट सोशल मीडिया पर वायरल है
इस लुक में नितांशी ने ब्राइट येलो कलर के मोनोक्रोमेटिक लहंगा-चोली को कैरी किया है
जिसे कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने न्यूड ब्राउन लिप्स के साथ मेकअप को सिंपल और सटल रहा है
इसके अलावा स्टाइलिंग की बात करें तो नितांशी ने इस आउटफिट को कुंदन इयररिंग्स और बालों को स्लीक बन हेयर स्टाइल में टाय किया है
बॉलीवुड की सजनी या एक्ट्रेस नितांशी गोयल इस लुक में बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं
इस लुक में एक्ट्रेस ने बेहद खूबसूरत रॉयल ब्लू कलर की बांधनी प्रिंटेड साड़ी को सिंपल कट स्लीव्स ब्लाउज के साथ कैरी किया है
नितांशी ने इस साड़ी लुक को ग्लोइंग मेकअप और डायमंड इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया है, जिसमें उनका खूबसूरत ब्रेड हेयरस्टाइल लाइमलाइट बटोर रहा है
इस लुक बॉलीवुड एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने बेहद लॉन्ग फ्लोरल प्रिंटेड लहंगे के साथ फुल स्लीव्स चोली कट ब्लाउज को कैरी किया है
इस बेहद खूबसूरत लहंगा चोली को नितांशी ने मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टे और गोल्डन चांद बालियों के साथ स्टाइल किया है
इसके अलावा लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने सटल पिंक ग्लोइंग मेकअप और ब्रेड हेयरस्टाइल विद फ्लावर एक्सेसरीज को चुना है