दिल्ली: डिप्टी CM का OSD रिश्वत लेते हुआ गिरफ्तार, सिसोदिया बोले- मिलनी चाहिए सख्त सजा
05:21 AM Feb 07, 2020 IST
Advertisement
सीबीआई ने 2 लाख का रिश्वत लेते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है । मिली जानकारी के मुताबिक शख्स का नाम गोपाल कृष्ण माधव है और वह दिल्ली सरकार का एक जीएसटी इंस्पेक्टर है। गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का ओएसडी है।
सीबीआई के अनुसार गोपाल कृष्ण माधव को गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया गया, जब वह जीएसटी के एक मामले में 2 लाख रुपये से ज्यादा की रिश्वत ले रहे थे। सीबीआई द्वारा यह गिरफ़्तारी तब की गयी है जब दिल्ली विधानसभा चुनाव में सिर्फ दो दिन बाकी रहा था।
इस मामले में “मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, मुझे पता चला है कि सीबीआई ने एक जीएसटी इन्स्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया है। यह अधिकारी मेरे ऑफ़िस में बतौर ओएसडी भी तैनात था। सीबीआई को उसे तुरंत सख़्त से सख़्त सजा दिलानी चाहिए। ऐसे कई भ्रष्टाचारी अधिकारी मैंने ख़ुद पिछले 5 साल में पकड़वाए है।”
अधिकारियों ने बताया कि माधव को गिरफ्तार करने के तुरंत बाद सीबीआई हेडक्वॉर्टर ले जाया गया, जहां उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। इस मामले की पूरी जांच की जा रही है और अभी तक के जांच में मनीष सिसोदिया का इस केस से कोई लेना-देना नहीं लग रहा है।
Advertisement