India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

सोनिया गांधी ने 24 मई को बुलाई विपक्षी दलों की बैठक

12:09 AM May 20, 2019 IST
Advertisement

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने घटक दलों तथा सहयोगी दलों के नेताओं की बैठक अब 24 मई को बुलाई है।

कांग्रेस सूत्रों ने रविवार को बताया कि 23 मई को मतगणना होनी है और इसको देखते हुए चुनावी गहमागहमी रहेगी इसलिए श्रीमती गांधी ने यह बैठक अब 24 मई को पुनर्निधारित की है। इस बैठक में चुनाव परिणाम के बाद की स्थिति के अनुसार उपजे राजनीतिक माहौल पर विचार किए जाने की संभावना है।

तेलुगू देशम पार्टी के नेता एवं आन्ध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की मुहिम में जुटे हैं और इस क्रम में उन्होंने आज सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की।

लोकसभा चुनाव 2019 : एग्जिट पोल में फिर Modi सरकार , NDA 300 पार

पिछले दो दिनों में इस सिलसिले में उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी से दो बार मुलाकात की।

तेदेपा प्रमुख ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस सिलसिले में विचार विमर्श किया था। उसके बाद वह लखनऊ गए जहां समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की।

सूत्रों ने बताया कि सुश्री मायावती सोमवार को दिल्ली आ रहीं हैं और इस दौरान वह श्रीमती गांधी तथा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात कर सकती हैं।

Advertisement
Next Article