सोलन में बोले राहुल-नोटबंदी से पहले मोदी ने पूरे कैबिनेट को ताले लगाकर किया था बंद
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज हिमाचल प्रदेश के सोलन में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया देश को 70 साल से चला रहा है, लेकिन पीएम मोदी ने नोटबंदी को लेकर उनसे नहीं पूछा। मोदी ने नोटबंदी से जबरदस्त चोट मारी, व्यापार बंद हो गए।
उन्होंने कहा एसपीजी ने मुझे बताया कि नोटबंदी से पहले मोदी ने पूरे कैबिनेट को ताले लगाकर बंद किया था। पीएम में कितनी समझ है इसका अंदाज यहीं से लगाया जा सकता है कि एयरफोर्स के लोगों को कहा घबराओ मत, बादलों से हमें फायदा मिलेगा। रडार हवाई जहाज को बादलों में नहीं देख पाएगा। जिन लोगों को समझ है उनकी मोदी नहीं सुनते।
उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने किसी गरीब किसान, दुकानदार व व्यापारियों का कर्जा माफ नहीं किया लेकिन देश के 15 अमीर लोगों का 55 हजार करोड़ रुपये का कर्जा माफ कर दिया। हमारी सरकार बनते ही देश मे दो बजट बनेंगे। एक आम बजट और दूसरा किसान बजट। राहुल ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल में पकोड़े तलो, और चाइना का सेब खाओ। हम न्याय योजना के तहत 25 करोड़ लोगों के खाते में पैसे डालना चाहते हैं। अनिल अंबानी के खाते में क्या जापान सरकार ने पैसा डाला है।
महात्मा गांधी को PAK के राष्ट्रपिता बताने वाले नेता को BJP ने किया निलंबित
न्याय योजना को लेकर राहुल गांधी ने कहा, ”मेरे से पत्रकार पूछते हैं कि न्याय योजना कैसे चलाएंगे, पैसा कहां से आएगा, किसानों को समर्थन मूल्य कैसे दिलाएंगे. लेकिन मोदी जी से पत्रकार पूछते है कि आप आम कैसे खाते है, कुर्ता कैसे पहनते है।”