For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुलिस भर्ती परीक्षा मामले में 19 FIR दर्ज, 22 आरोपी गिरफ्तार

11:33 PM Aug 30, 2024 IST | Shera Rajput
पुलिस भर्ती परीक्षा मामले में 19 fir दर्ज  22 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश में 19 एफआईआर दर्ज की गई और 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश में 19 एफआईआर दर्ज की और 22 आरोपियों को किया गिरफ्तार
शुक्रवार को पहली पाली में 71.51 फीसद, जबकि दूसरी पाली में 72.09 फीसद अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा के चौथे दिन प्रदेश भर में 1174 केंद्रों पर 6,91,936 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। वहीं चेकिंग के दौरान 94 संदिग्धों को चिन्हित किया गया। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को मुस्तैद पुलिस ने परीक्षा में सेंधमारी की कोशिश में 19 एफआईआर दर्ज की और 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
परीक्षा के दूसरे दिन दो पालियों में 6,91,936 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने बताया कि परीक्षा के दूसरे दिन दो पालियों में 6,91,936 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इसमें पहली पाली में 3,44,590 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 4,01,870 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था। इस पाली में 61 संदिग्ध अभ्यर्थी भी पकड़े गये, हालांकि इन्हें पेपर देने दिया गया। इसी तरह दूसरी पाली में 3,47,346 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 4,01,972 ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया था। इसी पाली में 33 संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़े गये। हालांकि इन्हें पेपर देने दिया गया।
सभी सेंटर पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद
नकल विहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रदेश के सभी सेंटर पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही। परीक्षार्थियों को तीन चरणों की चेकिंग के बाद अंदर प्रवेश दिया जा रहा था। परीक्षा के चौथे दिन सहारनपुर में तीन एफआईआर दर्ज की गई, जबकि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अब शनिवार को परीक्षा का अंतिम दिन है, इसके बाद ओएमआर शीट्स की जांच की जाएगी। तत्पश्चात भर्ती बोर्ड द्वारा परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×