IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

सहरसा में ‘चंद्रयान 3’ के थीम पर बनाया गया दुर्गा पूजा का भव्य पंडाल, इलाके में बना है आकर्षण का केंद्र

10:36 AM Oct 22, 2023 IST
Advertisement

Bihar: इस समय देशभर में चारों तरफ नवरात्रि का त्योहार मनाया जा रहा है।बता दें सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित दुर्गा मंदिर में हर साल दुर्गा पूजा पर भव्य पंडाल लगाया जाता है। इस साल इस दुर्गा मंदिर के पंडाल का थीम भारत का चंद्र मिशन ‘चंद्रयान 3’ है। इसी वर्ष 3 अगस्त को इसरो द्वारा भेजे गए चंद्रयान 3 के लैंडर ने चांद की सतह पर सफलतापूर्वक लैंडिंग कर इतिहास रचा था जिससे प्रेरणा लेते हुए मंदिर प्रबंधन ने इस बार चंद्रयान 3 के थीम पर पंडाल बनाया है।
 पूजा पंडाल को लेकर युद्ध स्तर पर कुशल कारीगरों के द्वारा तैयारी

आपको बता दें रेलवे स्टेशन परिसर में पिछले 15-20 दिनों से चंद्रयान-3 मॉडल पूजा पंडाल को लेकर युद्ध स्तर पर कुशल कारीगरों के द्वारा तैयारी चल रही थी, जो लगभग अब पूरा हो चुका है। सहरसा जिला अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर रेलवे दुर्गा स्थान, इन दिनों चंद्रायन-3 मॉडल पंडाल को लेकर काफी चर्चा में है। यह पंडाल सबसे चर्चित पंडालों में शुमार हो चुका है।इस भव्य पंडाल की अब हर तरफ चर्चा हो रही है।

शारदीय नवरात्र को लेकर लोगों में काफी खुशी का माहौल
दरअसल, सहरसा सहित पूरे देश में शारदीय नवरात्र को लेकर लोगों में काफी खुशी का माहौल है। श्राद्धालु मां भगवती के पूजा में लीन हैं।शहर से लेकर गांव तक श्रद्धालु देवी की आराधना में लीन हो गए हैं। सुबह से ही देवी मां के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। वहीं, इसके साथ ही श्रद्धालुओं के लिए पूरे देश भव्य पंडाल बनाए गए हैं, जिससे हर तरफ रौनक ही रौनक दिख रही है।

Advertisement
Next Article