Bahraich Violence के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, CM बोले- आरोपियों को नहीं बख्शेंगे
Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन की शोभा यात्रा के दौरान हुए बवाल के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस बीच प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है।
Highlights
- Bahraich Violence के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
- आरोपियों को नहीं बख्शा जाएगा- CM Yogi
- 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा
उत्तर प्रदेश के बहराइच में 13 अक्टूबर को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों आपस में भिड़ गए थे। इस बीच गोली भी चली जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने शव के साथ सड़क पर रख प्रदर्शन किया। अंतिम संस्कार को देखते हुए और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा- CM Yogi
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी इस घटना पर संज्ञान लिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल पोस्ट में लिखा जनपद बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी को सुरक्षा की गारंटी, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रतिमा विसर्जन जारी रहेगा। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहकर धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से प्रतिमा विसर्जन कराने हेतु निर्देशित किया है।