राजस्थान में BJP की है ये ख़ास तैयारी, दूसरे राज्यों को भी चुनाव में किया शामिल
इस साल के अंत तक राजस्थान में विधानसभा चुनाव हो जाएंगे। जिसके लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी एड़ी- चोटी का जोर लगा रही है। एक तरफ कांग्रेस बीजेपी को चुनाव में हारने की तैयारी कर रही है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी कांग्रेस को सत्ता से हटाने की। दोनों ही पार्टियों अलग-अलग फार्मूला के साथ राजस्थान में होने वाले चुनाव को लेकर अलग-अलग रणनीति तैयार कर रही है। इस बीच राजस्थान चुनाव को लेकर भाजपा ने खास फार्मूला अपनाया है जी हां बीजेपी ने राजस्थान में होने वाले चुनाव को लेकर दूसरे राज्य के 44 नेताओं को इसके अलग-अलग जिले के जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें सचिन पायलट के गढ़ टोंक की कमान को इस बार बीजेपी ने सांसद रमेश बिधूड़ी को सौंपी।
44 नेताओं को सौंपी गई राजस्थान चुनाव की जिम्मेदारी
बताया जा रहा है कि जिन 44 नेताओं को राजस्थान चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है उसमें से 26 नेतागण बुधवार के दिन जयपुर पहुंच चुके हैं। वहीँ बाकी के नेता जल्द ही राजस्थान प्रस्थान करने वाले हैं।आपको बता दें की बुधवार के दिन ही अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में हुई बैठक के दौरान में ही अलग-अलग नेताओं की लिस्टों का बंटवारा कर दिया गया है।
किन नेताओं को BJP ने किया राजस्थान चुनाव में शामिल ?
राजस्थान में जिन 44 नेताओं को ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है उसमें कई महत्वपूर्ण क्षेत्र आते हैं, जिसको लेकर बीजेपी ने इन नेताओं का चुनाव किया है। जिसमें से दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा को राजस्थान के जोधपुर देहात से, वहीँ पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ को सीकर से , केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह को जयपुर शहर से और हरियाणा के विधायक महिपाल ढाडा को हनुमानगढ़ से इतना ही नहीं बल्कि इनके अल्वा कई अन्य नेताओं के नाम भी इसमें शामिल है।