IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

सावन के दूसरे सोमवार पर समस्तीपुर के विद्यापति मंदिर में उमड़े शिव भक्त

01:07 PM Jul 29, 2024 IST
Advertisement

बिहार में समस्तीपुर स्थित विद्यापति धाम में सावन के दूसरे सोमवार भक्त बड़ी संख्या में उमड़े। पूरा विद्यापति धाम मंदिर परिसर भक्तों के बोल बम नारों से सराबोर हो गया। श्रद्धालु पास के ही सिमरिया घाट, झमटिया घाट और चमथा के गंगा घाटों से पवित्र गंगा जल लेकर उगना महादेव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर रहे हैं। मंदिर परिसर में भगवान का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु रविवार देर रात से ही आना शुरू हो गए थे। मंदिर परिसर में की गई व्यवस्था से श्रद्धालु गदगद दिखे। आईएएनएस से बातचीत में कहा, "मंदिर में बाबा के कपाट 2 बजे ही खोल दिए गए थे। आज एक से सवा लाख लोग बाबा का जलाभिषेक करेंगे। पूरे परिषद में हर जगह पुलिस मौजूद है। इसके अलावा मेडिकल टीम भी है। मंदिर कमेटी की तरफ से जलपान की भी व्यवस्था है। श्रद्धालुओं द्वारा पंक्ति में ही भगवान का जलाभिषेक किया जा रहा है।

मंदिर परिसर व आसपास पुलिस बल की अच्छी व्यवस्था



प्रशासन ने भी भीड़ को मैनेज करने के लिए पूरे मंदिर परिसर व आसपास पुलिस बल की अच्छी व्यवस्था की गई है। बता दें, पूरे देश में भगवान शिव के पवित्र महीने सावन के दूसरे सोमवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालु पंक्तिबद्ध खड़े दिखे। काशी, अयोध्या, केदारनाथ, महाकालेश्वर समेत देश के विभिन्न शिवालयों में बड़ी संख्या में शिव भक्त जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर रहे हैं। बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के लिए भक्तों की कई किलोमीटर लंबी लाइन लगी है। इसके अलावा बाबा केदारनाथ मंदिर में सुबह से बूंदाबांदी के बीच भक्त भगवान के दर्शन कर रहे हैं। महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर और मध्य प्रदेश के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में भी भक्तगण भोले बाबा का नाम जपते अपनी बारी के इंतजार में खड़े दिखे।

केदारनाथ धाम में लगा भक्तों का तांता



लगातार हो रही बारिश के बीच श्रावण मास के दूसरे सोमवार को केदारनाथ धाम में भी बाबा के भक्तों का तांता लगा रहा। बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने भगवान केदारनाथ का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया। इस अवसर पर भगवान केदारनाथ की विशेष पूजा-अर्चना भी की गई। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि अब तक साढ़े उन्नीस लाख से अधिक तीर्थयात्री बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं, जिनमें से रिकॉर्ड सवा ग्यारह लाख तीर्थयात्री श्री केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने तीर्थयात्रियों से अपील की कि वे यात्रा के दौरान मौसम की स्थिति और मौसम के पूर्वानुमान को ध्यान में रखें, ताकि यात्रा सुचारू और सुरक्षित हो सके क्योंकि बारिश के बावजूद तीर्थयात्रियों का आगमन जारी रहा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article