India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

पाकिस्तान में ईंधन हुआ खत्म, 'विदेश जाने वाली 48 उड़ानें रद्द'

12:01 PM Oct 18, 2023 IST
Advertisement

पाकिस्तान इस समय भुखमरी की मार झेल रहा है। जहां पाकिस्तान आटे चावल की कंगाली के बाद अब इस देश में  ईंधन खत्म हो गया है। इसके कारण विदेश जाने वाली फ्लाइटों समेत 48 उड़ानें रद्द की गई हैं। पीआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि दैनिक आधार पर और परिचालन कारणों से पीआईए विमानों के लिए सीमित ईंधन आपूर्ति होने से उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। जबकि कुछ उड़ानों के प्रस्थान को दोबारा शेड्यूल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईंधन नहीं होने के कारण मंगलवार को 13 घरेलू उड़ानें और 11 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई थीं, जबकि 12 उड़ानों में देरी हुई।

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का बयान 
पाकिस्तानी न्यूज साइट द डॉन के अनुसार रद्द की गई 24 उड़ानों में 11 इंटरनेशन और 13 घरेलू (डोमेस्टडिक) उड़ानें थीं। पीआईए ने बुधवार (आज) के लिए भी दो दर्जन से ज्यादा उड़ानें (16 अंतरराष्ट्रीय और आठ घरेलू उड़ानें) रद्द कर दी हैं, जबकि कुछ उड़ानों में देरी होने की आशंका जताई है। घरेलू उड़ानों के अलावा रद्द की गई कुछ उड़ानें दुबई, मस्कट, शारजाह, अबू धाबी और कुवैत के लिए उड़ान भरने वाली थीं। पीआईए ने दावा किया कि रद्द की गई उड़ानों के यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों में समायोजित किया गया था। इन फ्लाइटों के यात्रियों के हवाई अड्डा पहुंचने से पहले पीआईए कॉल सेंटर, पीआईए ऑफिस या उनके ट्रैवल एजेंट से संपर्क करने का भी अनुरोध किया।

ये उड़ानें हुईं रद्द
मुल्तान से कराची तक उड़ान PK-331
इस्लामाबाद से शारजाह तक उड़ान PK-181
इस्लामाबाद से दुबई तक उड़ान PK-233
लाहौर से अबू धाबी के लिए दो-तरफा उड़ानें PK-263 और PK-264
शारजाह से पेशावर तक दो-तरफा उड़ानें PK-258 और PK-257
शारजाह से इस्लामाबाद तक उड़ान PK-182
दुबई से पेशावर तक उड़ान PK-284
पेशावर से अबू धाबी तक उड़ान PK-217
अबू धाबी से इस्लामाबाद तक PK-262
सियालकोट से मस्कट तक दो-तरफा उड़ानें PK-281 और PK-282
लाहौर से कुवैत के लिए दो-तरफा उड़ानें PK-205 और PK-206
मुल्तान से शारजाह तक दो-तरफा उड़ानें PK-293 और PK-294
इस्लामाबाद से स्कर्दू के लिए दो-तरफा उड़ानें PK-451 और PK-452
इस्लामाबाद से गिलगित के लिए दो-तरफा उड़ानें PK-601 और PK-602
कराची से इस्लामाबाद के लिए दो-तरफा उड़ानें PK-368 और PK-369
कराची से मुल्तान तक उड़ान PK-330
इस्लामाबाद से दुबई के लिए दो-तरफा उड़ानें PK-211 और PK-212
मुल्तान से दुबई के लिए दो-तरफा उड़ानें PK-221 और PK-222
सियालकोट से दुबई तक उड़ान PK-179 और PK-180

 

Advertisement
Next Article