For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM Modi ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को उपहार में दी 'चांदी की ट्रेन'

02:17 PM Sep 22, 2024 IST
pm modi ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को उपहार में दी  चांदी की ट्रेन

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने QUAD समिट में शिरकत करने के साथ-साथ राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी खास मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को चांदी से बनी एक ट्रेन भेंट की। महाराष्ट्र के कारीगरों ने इस ट्रेन मॉडल को आकार दिया है।

Highlights

  • PM Modi ने जो बाइडेन को दी उपहार
  • भारत का विजन “वन अर्थ, वन हेल्थ”
  • पीएम मोदी को मिला 297 प्राचीन वस्तुएं

PM Modi द्वारा दी गई उपहार में 92.5% चांदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर राष्ट्रपति जो बाइडेन को चांदी से बनी एक ट्रेन भेंट की। इस गिफ्ट में 92.5% चांदी का प्रयोग किया गया है। ये गुजरे हुए वक्त और आज के समय का अद्भुत नमूना है। पारंपरिक तकनीकों का उपयोग करते हुए इसे तैयार किया गया है। यह मॉडल ऐतिहासिक महत्व और भारत की प्रतिभा को दर्शाता है। भारत और अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों को दर्शाने की कोशिश इस ट्रेन मॉडल में साफ दिखती है। इंजन के किनारों पर अंग्रेजी और हिंदी में भारतीय रेलवे लिखा गया है।

बाइडेन को थैंक्यू...', द्विपक्षीय वार्ता के बाद पीएम मोदी ने अमेरिकी  राष्ट्रपति का जताया आभार - pm modi reaction after meeting with joe biden us  visit know details ntc - AajTak

'चांदी की ट्रेन' के पीछे का उद्देश्य

इसमें दिल्ली और डेलावेयर को जोड़ने वाले शिलालेखों के साथ भारतीय रेलवे की विरासत और उसके कलात्मकता कौशल को दिखाया गया है। यह उत्कृष्ट कृति न केवल कारीगरों के असाधारण कौशल को उजागर करती है बल्कि भारतीय रेलवे के लंबे इतिहास और इसके वैश्विक प्रभावों का एक शानदार प्रमाण भी देती है। पीएम ने सांसकृतिक रूप से जम्मू कश्मीर में इस्तेमाल किए जाने वाले पशमिना शॉल भी अमेरिकी राष्ट्रपति को भेंट किया है।

चांदी की ट्रेन, पश्मीना शॉल; PM मोदी ने जिल और जो बाइडेन को दिया खास उपहार  - India TV Hindi

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी को 297 प्राचीन वस्तुएं सौंपी

भारत के बढ़ते रसूख और विश्व मंच पर धमाकेदार उपस्थिति को दर्शाता एक और घटनाक्रम चर्चा में है। क्वाड सम्मेलन में शिरकत करने अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी को 297 प्राचीन वस्तुएं राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सौंपी। जिसके साथ ही 2014 से अब तक भारत को सौंपी गई कुल प्राचीन वस्तुओं की संख्या 640 हो गई है।

PM मोदी को US का स्पेशल गिफ्ट, बाइडन ने लौटाईं भारत की 297 नायाब चीजें;  प्रधानमंत्री ने जताया आभार - US special gift to PM Modi Biden returned 297  antiquities smuggled things from India

'क्वाड कैंसर मूनशॉट' पहल के तहत $7.5 M के योगदान की घोषणा

अकेले अमेरिका ने 578 वस्तुएं वापस की हैं। इस उपलब्धि को भारत द्वारा अपनी सांस्कृतिक विरासत को कायम रखने के तौर पर देखा जा रहा है। 2021 में पीएम मोदी के अमेरिका यात्रा के दौरान, सरकार द्वारा 157 पुरावशेष सौंपे गए थे। जिनमें 12वीं शताब्दी की कांस्य नटराज प्रतिमा भी शामिल थी। क्वाड सम्मेलन के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'क्वाड कैंसर मूनशॉट' पहल के तहत सैंपलिंग किट, डिटेक्शन किट और टीकों के लिए 7.5 मिलियन डॉलर के योगदान की घोषणा की।

भारत का विजन “वन अर्थ, वन हेल्थ”

पीएम मोदी ने कहा कि भारत अपना अनुभव और विशेषज्ञता शेयर करने को तैयार है। भारत का विजन है “वन अर्थ, वन हेल्थ”। इसी भावना से, मैं क्वाड मूनशॉट पहल के तहत 7.5 मिलियन डॉलर के सैंपलिंग किट्स, डिटेक्शन किट्स और वैक्सीन्स का सहयोग देने की घोषणा करता हूं। रेडियोथेरेपी ट्रीटमेंट और कैपेसिटी बिल्डिंग में भी भारत सहयोग देगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×