भाजपा MP के अपशब्दों पर रविशंकर ने भी दी सफाई, अमर्यादित टिप्पणी का समर्थन नहीं कर सकता
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा लोकसभा में बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ बोले गए शब्दों के खिलाफ विपक्षी दलों ने एकजुट होकर मोर्चा खोल दिया है.
अपशब्द कहने वाले रमेश बिधूड़ी के साथ-साथ उनके पीछे बैठकर हंसते नजर आए बीजेपी के दो वरिष्ठ सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन और रविशंकर प्रसाद भी विरोधियों के निशाने पर हैं.
इस पूरे मामले में बीजेपी के दोनों वरिष्ठ नेता अपनी-अपनी सफाई दे रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक्स पर पोस्ट कर अपनी सफाई देते हुए कहा कि हमने हमेशा संसद के अंदर और बाहर मर्यादित आचरण का समर्थन किया है और मैं खुद भी इसका पालन करता हूं. मैं किसी भी ऐसी टिप्पणी का समर्थन नहीं करता जो अशोभनीय हो.
प्रसाद से पहले एक और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में हंसते नजर आए थे, उन्होंने भी एक्स पर अपनी सफाई में एक्स पर पोस्ट कर कह चुके हैं।
आपको बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी ने दिल्ली से अपने लोकसभा सांसद रमेश बिधूड़ी को भी उनके द्वारा कहे गए अपमानजनक और असंसदीय शब्दों को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिनों के भीतर जवाब मांगा है।