उत्तराखंड पुलिस ने की ड्रग पेडलर्स पर कार्यवाई शुरू ! देहरादून में हुई छापेमारी
उत्तराखंड में अब मादक पदार्थों के तस्करों पर लगातार कार्यवाही शुरू कर दी गई है इतना ही नहीं बल्कि उत्तराखंड के हर क्षेत्र में देहरादून पुलिस द्वारा नाकाबंदी भी जारी कर दी गई है क्योंकि इस वक्त उत्तराखंड में एक ऐसा कैंपेन चलाया जा रहा है जो राज्य को ड्रग मुक्त बना देगा इस कारण पुलिस भी इन तैयारी में जुट गई है। बीते समय ही उत्तराखंड के एक अधिकारी ने बताया कि देहरादून पुलिस ने नशा मुक्ति देवभूमि 2025 अभियान के तहत शहर के कोने-कोने में नशीली दावों के तस्करों के खिलाफ कार्यवाई शुरू कर दी है। 2025 के कैंपेन तक उत्तराखंड की भूमि को नशा मुक्त बनाने का यह तरीका सरकार का बेहद अच्छा तरीका है कि वह हर तरफ छापेमारी कर कोने-कोने से शराब ड्रग और अन्य नशीली दावों वाले तस्करों को ढूंढ कर जेल की हवा खिलाने के लिए तैयार हो चुकी है। चल जानते हैं कि इस वक्त देहरादून में क्या-क्या चल रहा है?
क्या कहा देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने ?
देहरादून के एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने मीडिया से बात चीत के दौरान बताया की "मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त देवभूमि 2025 अभियान के तहत, देहरादून पुलिस ने विभिन्न पुलिस स्टेशनों में ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है।" एसएसपी ने कहा, "सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाने में मादक पदार्थ तस्करों की हिस्ट्रीशीट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।" इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने ये भी कहा की अभियान के तहत ऋषिकेश में दस किलो गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और रायपुर थाना क्षेत्र में एक किलो गांजे के साथ दो मादक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि डोईवाला थाना क्षेत्र में एक अभियुक्त को 9.75 ग्राम स्मैक के साथ तथा विकासनगर में एक अभियुक्त को 155 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है।