देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
लेबनान सीमा क्षेत्र पर हिजबुल्लाह और इजरायली सेना के बीच भीषण गोलीबारी हुई है, जिसमें भारी मशीन गन फायर, तोपखाने और मिसाइल दागने के साथ-साथ हवाई हमले भी हुए हैं। लेबनानी सैन्य सूत्रों ने मीडिया को ये जानकारी दी है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। सूत्रों ने कहा कि इजरायली ड्रोन और युद्धक विमानों ने दक्षिणी लेबनान के सात शहरों और गांवों पर नौ छापे मारे और देश के पूर्व में लेबनानी-सीरियाई सीमा पर हरमेल, अल-क़सर और मत्राबा क्रॉसिंग के क्षेत्रों पर तीन छापे मारे।
सूत्रों ने कहा, "लेबनानी सेना ने तीन अलग-अलग जगहों से इजरायल की ओर लगभग 50 मिसाइल दागे। इजरायली आयरन डोम ने उनमें से कुछ को रोक दिया।" इस बीच, हिजबुल्लाह ने शुक्रवार को पश्चिमी गैलिली में इजरायली ठिकानों को मिसाइलों से निशाना बनाने और अल-राहेब, अल-मर्ज, बयाद ब्लिडा और अल-समाका के ठिकानों को निशाना बनाने की घोषणा की है।
हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने एक इजरायली युद्धक विमान पर मिसाइल दागी, जिससे विमान को कब्जे वाले फिलिस्तीन के हवाई क्षेत्र की ओर मोड़ना पड़ा। मंगलवार को बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहिह पर इजरायल के हमले के बाद लेबनान चौकन्ना है। इस हमले में हिजबुल्लाह के वरिष्ठ सैन्य कमांडर फौद शोकोर और सात नागरिक मारे गए थे। हिजबुल्लाह के महासचिव हसन नसरल्लाह ने उचित समय और स्थान पर इजरायली हमले का जवाब देने की धमकी दी है। इससे पहले इजरायली हमले में मंगलवार को मारे गए हिजबुल्लाह के शीर्ष सैन्य कमांडर फौद शोकोर का शव बेरूत के दहिएह में मलबे के नीचे मिला। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली ड्रोन ने मंगलवार शाम को शूरा काउंसिल के नजदीक एक ठिकाने पर तीन मिसाइलें दागीं। हमलों का लक्ष्य हिजबुल्लाह के महासचिवसैय्यद हसन नसरल्लाह के वरिष्ठ सैन्य सलाहकार फौद शोकोर को निशाना बनाना था। फौद शोकोर के अलावा हमले में पांच अन्य लोग मारे गए और लगभग 74 लोग घायल हुए। लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि लेबनान आक्रमण को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का अपना अधिकार सुरक्षित रखता है। 8 अक्टूबर 2023 को लेबनान इजरायल सीमा पर तनाव बढ़ गया था। यह तनाव तब बढ़ा जब लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने हमास के हमले के प्रति एकजुटता दिखाते हुए इजरायल की ओर रॉकेटों से हमला किया था। इसके बाद इजरायल ने दक्षिण-पूर्वी लेबनान की ओर भारी तोपों से गोलीबारी कर जवाबी कार्रवाई की।