For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली-NCR में South Indian Food के दीवानों के लिए टॉप रेस्टोरेंट्स

दिल्ली-NCR में साउथ इंडियन फूड का लुत्फ उठाने के लिए टॉप रेस्टोरेंट्स

10:26 AM Oct 21, 2024 IST | Khushi Srivastava

दिल्ली-NCR में साउथ इंडियन फूड का लुत्फ उठाने के लिए टॉप रेस्टोरेंट्स

दिल्ली ncr में south indian food के दीवानों के लिए टॉप रेस्टोरेंट्स

साउथ इंडियन फूड लवर नहीं हैं तो तेल से भरी पूड़ी-कचौड़ी छोड़कर थोड़ा हेल्दी ट्विस्ट दें और साउथ इंडियन फूड ट्राय करें

आज आपको दिल्ली-NCR के ऐसे 5 रेस्टोरेंट्स के बताएंगे, जहां सबसे शानदार साउथ इंडियन खाना मिलता है

सांबरपॉट: दिल्ली के लाजपत नगर में स्थित सांबरपॉट में आपको साउथ इंडियन फूड की बेहतरीन वेराइटी मिलेगी

जुगरनॉट: कैलाश कॉलोनी मार्केट में स्थित इस रेस्टोरेंट का अनार डोसा, घी वाली इडली आदि काफी फेमस हैं। इसके साथ ही यहां स्वादिष्ट मीठे व्यंजन भी उपलब्ध हैं

दसाप्रकाश: यहां आप नेल्लोर गार्लिक डोसा, रागी मसाला डोसा और उडुपी डोसा जैसी वेराइटीज का आनंद ले सकते हैं

मैसूर कैफे: कालका जी में स्थित यह कैफे अपनी प्रसिद्ध फिल्टर कॉफी के लिए मशहूर है। यहां का टमाटर उत्तपम, डोसा, और इडली-वड़ा कॉम्बो भी बहुत पसंद किया जाता है

सुप्रसाद: ओखला में स्थित सुप्रसाद साउथ इंडियन फूड प्रेमियों के लिए एक स्वर्ग है। यहां का चीज़ी जिन्नी डोसा खास तौर पर ट्राय करने लायक है

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×