Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Tops for Everyday : इन 6 स्टाइलिश टॉप्स से अपग्रेड करें अपना डेली फैशन

09:55 AM Apr 07, 2025 IST | Arpita Singh

Advertisement

आप जब अपनी अलमारी खोलती हैं तो आपको समझ ही नहीं आता है कि क्या पहनें। इसलिए हम 6 स्टाइलिश टॉप लाए हैं, जिनसे आप अपनी रोजाना की ड्रेसिंग को अपग्रेड कर सकती हैं।

अगर कोई एक चीज है जिसके बिना आप नहीं रह सकती हैं, तो वह है क्लासिक व्हाइट टी शर्ट। यह हर अलमारी के लिए एक बेहतरीन मल्टी टास्कर है। 

इसे कैज़ुअल डे आउट के लिए जींस के साथ पहनें। चाहें तो इसे टेलर्ड स्कर्ट में टक करें या ब्लेजर के नीचे लेयर करें।

इसके लिए आप ऐसा टॉप चुनें जो बिल्कुल सही से फिट हो, न बहुत टाइट, न बहुत ढीला हो। साथ ही सॉफ्ट और हवादार फैब्रिक में बना हो।

एक ओवरसाइज बटन डाउन शर्ट गजब का स्टाइलिश दिखता है। यदि आपको ज़ूम मीटिंग के लिए पॉलिश्ड लुक चाहिए, तो इसे बटन लगाकर हाई वेस्ट ट्राउजर में टक इन कीजिए। 

यह एक शानदार वॉर्डरोब स्टेपल है और इतना परफेक्ट है कि यह हर कपड़े और हर वाइब के साथ मैच करता है।

चाहे वह विंटेज बैंड टी हो, पॉप कल्चर रेफ़रेंस हो या कोई सैसी स्लोगन, एक अच्छी ग्राफिक टी शर्ट आपके लुक को तुरंत निखार सकती है। 

इसे रोजाना पूरे दिन पहना जा सकता है क्योंकि यह न केवल बेहद कम्फर्टेबल है, बल्कि शानदार लुक भी देती है। 

 इसे रिप्ड जींस के साथ पहनें और रिलैक्सिंग वाइब पाएं या फिर ब्लेजर के नीचे पहनकर स्टाइलिश कंट्रास्ट लुक पाएं।

यदि आप रिलैक्सिंग वाइब चाहती हैं, तो रिब्ड टैंक टॉप लें। यह आपके शरीर पर अच्छे फिट में नजर आता है, जिससे आप तब भी अच्छे दिखते हैं जब आप कोशिश नहीं कर रहे होते हैं। 

यदि आप बाहर जा रही हैं, तो इसे हाई वेस्ट जींस और ओवरसाइज्ड  शर्ट के साथ पहन कर गॉर्जियस लुक पा सकती हैं।

यह पॉलिश्ड लुक देता है और इसे स्टाइल करने के लिए बहुत ज्यादा कोशिश की जरूरत नहीं पड़ती है। यह टॉप मौसम के बदलाव के दिनों में आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा।

इसे अपने डेली डेनिम या ट्राउजर के साथ पहनने पर यह कूल और रिलैक्सिंग वाइब देता है। 

जब आपको बिना ज्यादा सोचे समझे ड्रेस अप करने की जरूरत हो, तो यह ब्लाउज टॉप आपके लिए सबसे सही है।

Advertisement
Next Article