Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मूसलाधार बरसात से शहर हुआ जलमग्न

NULL

02:48 PM Jul 21, 2017 IST | Desk Team

NULL

फरीदाबाद: वीरवार को हुई तेज बरसात से शहर जलमगन हो गया। इससे भीषण गर्मी से शहर के लोगों को राहत तो मिली, लेकिन जलभराव ने लोगों की समस्याओं को भी बढ़ा दिया। वहीं कई इलाकों में बिजली कई घंटे गुल रही। सब डिविजन नम्बर 4 में करीब 12 घंटे गुल रही। शाम तक बिजली के अधिकारी मात्र आश्वासन देते रहे। सब डिविजन नम्बर -4 के एसडीओ नरेश यादव ने बताया कि बिजली के तारों पर पेड़ टूट कर गिर गया । जिसको ठीक करने में घंटे लग गए। वहीं क्षेत्र के लोगों के पसीने छूट गए वहीं पेयजल समस्या खड़ी हो गई। उधर राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर मुख्य मार्ग, सेक्टरों, कालोनियों व स्लम क्षेत्रों में भरे पानी ने समार्ट सिटी की कलई भी पूरी तरह से खोलकर रखी दी।

बरसात के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग सहित मुख्य मार्गाे पर यातायात कछुआ गति से चलता नजर आया। एनआईटी की डबुआ कालोनी, नंगला रोड, न्यू जनता कालोनी, अटल चौक, 60 फुट रोड, सारन स्कूल रोड, सेक्टर-22 मार्ग, सेक्टर-24 मार्ग, सेक्टर-23 रोड, एसजीएम नगर, आदर्श कालोनी एनएच-4, एन.एच.-5 गुरूद्वारा रोड, बीके रोड, सेक्टर-12 डीसी कार्यालय वाली सड़क पर भी कई-कई फुट पानी जमा होने के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Advertisement
Advertisement
Next Article