Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IND vs PAK: भारत के साथ Toss में घपला फिर भी पलटा मुकाबला

02:43 PM Oct 06, 2025 IST | Anjali Maikhuri
Toss Controversy

Toss Controversy: Colombo के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में हुए Womens World Cup 2025 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच टॉस के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया। टॉस से पहले दोनों टीमों की कप्तानों हरमनप्रीत कौर और फातिमा सना ने हाथ मिलाने की परंपरा को नजरअंदाज कर दिया, जो पहले भी एशिया कप के दौरान देखा गया था।

Toss पर हुआ विवाद

Advertisement
Toss Controversy

Harmanpreet Kaur ने जब सिक्का उछाला, तब पाकिस्तान की कप्तान Fatima Sana ने “टेल्स” कहा, लेकिन प्रेजेंटर मेल जोन्स (ऑस्ट्रेलिया) ने “हेड्स” सुना। इसके बावजूद मैच रेफरी शांड्रे फ्रिट्ज़ ने इस गलती को नज़रअंदाज़ करते हुए टॉस पाकिस्तान को दे दिया। नतीजतन, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया।

Fatima Sana ने कहा, “हम पहले गेंदबाज़ी करेंगे, क्योंकि पिच पर थोड़ी नमी दिख रही है। टीम में एक बदलाव किया है और हम आत्मविश्वास के साथ मैदान में उतर रहे हैं।”

Fatima Sana

वहीं भारत की कप्तान Harmanpreet Kaur ने बताया, “हमने वर्ल्ड कप से पहले यहां अच्छी सीरीज़ खेली है। हमारी टीम एकजुट है और हम अच्छा प्रदर्शन करने की सोच रहे हैं। एक बदलाव करना पड़ा है क्योंकि अमनजोत बीमार हैं, उनकी जगह रेणुका सिंह ठाकुर खेल रही हैं।”

भारत की शानदार गेंदबाज़ी ने बनाया मैच

Kranti Goud

पाकिस्तान की बल्लेबाज़ सिदरा अमीन ने शानदार पारी खेली और भारत के खिलाफ महिला वनडे में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। उनकी पारी ऐतिहासिक रही, लेकिन भारत की स्पिन गेंदबाज़ों ने खासकर दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

भारत की गेंदबाज़ी इतनी दमदार रही कि पाकिस्तान की पूरी टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ ही नहीं सकी। दीप्ति शर्मा ने सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाज़ी की और पाकिस्तान की बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। इसका असर यह हुआ कि भारत ने यह मुकाबला 88 रन के बड़े अंतर से जीत लिया और भारत का पाकिस्तान के खिलाफ जीत का सिलसिला बरकरार रहा।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Kranti Goud

पाकिस्तान महिला टीम: मुनीबा अली, सादफ शमास, सिदरा अमीन, रमीम शमीम, आलिया रियाज़, सिदरा नवाज़ (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज़, डायना बेग, नाशरा संदू, सादिया इकबाल।

भारत महिला टीम: प्रतीका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी।

इस मुकाबले में टॉस को लेकर भले ही विवाद हुआ हो, लेकिन भारतीय टीम ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया। गेंदबाज़ी, फील्डिंग और टीम की रणनीति सब कुछ शानदार रहा। पाकिस्तान की कप्तान फातिमा की गलती से टॉस जीतने के बाद भी उनकी टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी। वहीं, भारत ने एकजुट होकर बेहतरीन प्रदर्शन किया और एक बार फिर साबित किया कि जब बात बड़े मुकाबलों की हो, तो वे पीछे नहीं हटते।

Also Read: IND vs PAK Women’s World Cup 2025: विश्व कप में भारत की ‘शेरनियों’ ने किया धमाल, वनडे में पाकिस्तान को लगातार 12वीं बार चटाई धूल

Advertisement
Next Article