Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भारत में JN.1 वैरिएंट के कुल 63 मामले, Goa में मिले सबसे ज्यादा केस

03:29 PM Dec 25, 2023 IST | Srishti Khatri
Total 63 cases of JN.1 variant in India

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार तक Covid​​-19 के सब वैरिएंट JN.1 के कुल 63 मामले सामने आए हैं, जिसमें गोवा में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। JN.1 वैरिएंट के कुल मामलों में से 34 गोवा, नौ महाराष्ट्र, आठ कर्नाटक, छह केरल, चार तमिलनाडु और दो तेलंगाना से हैं। इस बीच, देश में COVID-19 के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,054 है, जिसमें सबसे अधिक मामले केरल से हैं।

हाइलाइट्स

‘वैरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं’

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा है कि ये वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट है। इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने लोगों से उचित एहतियाती बरतने और सतर्क रहने का आग्रह किया है।

डॉ. स्वामीनाथन ने कहा कि, “हमें सतर्क रहने की जरूरत है। चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे पास यह सुझाव देने के लिए कोई डेटा नहीं है कि यह वैरिएंट JN.1 अधिक गंभीर है या यह निमोनिया और अधिक मौतों का कारण बनने वाला है।”

टीके की अतिरिक्त खुराक की जरूरत नहीं

भारत SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा कि वर्तमान में सबवेरिएंट के खिलाफ टीके की किसी अतिरिक्त खुराक की आवश्यकता नहीं है।

उन्होंने बताया, "मैं कहूंगा कि रोकथाम उन सभी के लिए आवश्यक है जो 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के हैं। यदि उन्होंने अब तक सावधानी नहीं बरती है, तो उन्हें एहतियात बरतने की सलाह दी जाती है।किसी अतिरिक्त खुराक की कोई आवश्यकता नहीं है।''

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Advertisement
Next Article