Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

‘जाट’, ‘गुड बैड अग्ली’ और ‘सिकंदर’ की बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी टक्कर!

बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी टक्कर: कौन जीतेगा?

03:17 AM Apr 17, 2025 IST | Tamanna Choudhary

बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी टक्कर: कौन जीतेगा?

‘जाट’ ने रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत की है। पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये कमाने के बाद, वीकेंड पर फिल्म ने 14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। बुधवार को कमी के बावजूद, कुल कमाई 57.31 करोड़ रुपये हो गई है।

‘ जाट’ बनी देसी दर्शकों की पहली पसंद

सनी देओल की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘जाट’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। 10 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये की कमाई कर शानदार शुरुआत की थी। वीकेंड आते-आते फिल्म का क्रेज और बढ़ा, और रविवार को ‘जाट’ ने 14 करोड़ रुपये का दमदार कलेक्शन किया।

हालांकि बुधवार को कलेक्शन में थोड़ी गिरावट देखने को मिली और फिल्म ने 3.81 करोड़ रुपये कमाए। इसके बावजूद कुल कलेक्शन अब 57.31 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को उत्तर भारत में खासा पसंद किया जा रहा है।

Advertisement

सलमान की ‘सिकंदर’ रही पीछे

ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ से सभी को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वैसी कमाई नहीं कर पाई जैसी उम्मीद की जा रही थी। 18वें दिन बुधवार को इसने मात्र 14 लाख रुपये का बिज़नेस किया।

अब तक ‘सिकंदर’ का कुल कलेक्शन 109.74 करोड़ रुपये हुआ है, जो सलमान की फिल्मों के हिसाब से कम माना जा रहा है। दर्शकों को फिल्म की कहानी और प्रेजेंटेशन उतना आकर्षक नहीं लगा, जिस वजह से इसका क्रेज जल्दी खत्म हो गया।

गुड बैड अग्ली’ ने दिखाया साउथ का जलवा

अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ ने भी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी और आते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। पहले दिन इस फिल्म ने 29.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली, जो कि साउथ इंडस्ट्री के लिए बड़ी बात है।

बुधवार को फिल्म ने 5 करोड़ रुपये कमाए और कुल कलेक्शन 113.3 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इस फिल्म ने ना सिर्फ साउथ बल्कि हिंदी बेल्ट में भी दर्शकों का दिल जीत लिया है। एक्शन, स्टाइल और कहानी – तीनों का कॉम्बिनेशन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है।

War -2 को टक्कर देगी 45 ? जानिए क्यों है ये फिल्म सबसे अलग

किसने मारी बाज़ी?

जहां एक ओर ‘गुड बैड अग्ली’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाया है, वहीं ‘जाट’ ने भी मिड-रेंज बजट में शानदार परफॉर्म किया है। ‘सिकंदर’, बड़े नाम के बावजूद दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी

Advertisement
Next Article