Toyota Glanza पहले से ज्यादा हुई सुरक्षित, अब मिलेंगे कार में 6 Airbags
Toyota Glanza:टोयटा ने भारतीय बाजार में कई शानदार कार पेश की है। इन्हीं सस्ती कार में से एक Glanza ने भारतीय बाजार में धूम मचा रखी है क्योंकि किफायती कीमत में मिलनी वाली यह कार में कई फीचर दिए जाते है। अब कंपनी ने घोषणा करते हुए बताया कि Glanza अब पहले से ज्यादा सुरक्षित होगी। अब इस कार में 6 एयरबैग दिए जाएंगे। बता दें कि इसका उद्देश्य वाहन चालक और यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाना है। आईए विस्तार से जानते है कि इस कार में क्या खास फीचर दिए गए है।
Toyota Glanza का पावर ट्रेन
Toyota Glanza हैचबैक कार में 1.2-लीटर की दमदार पेट्रोल इंजन दिया गया है। बता दें कि यह इंजन 88hp की पावर और 113nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि यह पेट्रोल इंजन में 22.94km प्रति लीटर का माइलेज देती है और CNG इंजन में यह कार लगभग 30KM प्रति लीटर का माइलेज देती है।
Toyota Glanza की एक्स शोरूम कीमत
भारतीय बाजार में कई हैचबैक कार मौजूद है। Maruti की Baleno, Hyundai की i20 और Tata की Altroz हैचबैक कार का मुकाबला करने के लिए Toyota ने Glanza कार को सिर्फ 6.90 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है और अधिकतम इस कार की कीमत 10 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत तक रखी गई है।
Toyota Glanza के फीचर
Toyota Glanza में दमदार इंजन के साथ ही 360 डिग्री कैमरा, क्लाइमेट कंट्रोल, 9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, पीछे की सीट में AC वेंट, पावर विंडो, LED DRL, carplay, ORVM और पुश बटन स्टार्ट भी दिया गया है।
ALSO READ: Mahindra की इन SUV कार में मिल रही है बंपर छूट, 2.50 तक सस्ती हुए कार