दिल्ली में छाया घना कोहरा, देरी से चल रही है 26 ट्रेन
कोहरे की चादर से दिल्ली में यातायात प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे की मोटी चादर छाई रही, जिससे पूरे शहर में दृश्यता कम हो गई। दृश्यता कम होने की वजह से दिल्ली आने वाली 26 ट्रेनें देरी से चल रही है और कुछ ट्रेनों को रद्द भी कर दिया है वहीं दिल्ली एयरपोर्ट में कोहरे के कारण कुछ विमानों के उड़ान भरने में देरी हो रही है।
देरी से चल रही ट्रेन
दिल्ली में शीतलहर औऱ घना कोहरा छाया हुआ जिससे यातायात की गति धीमी हो गई है। घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो गई। दिल्ली आने वाली कुछ ट्रेनों को रेलवे ट्रैक से हरी झंडी ना मिलने के कारण रद्द कर दिया गया है वहीं 26 ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है।
दिल्ली एयरपोर्ट में दृश्यता हुई कम
दिल्ली के हवाई अड्डे पर दृश्यता कम होने के कारण विमानों के संचालन में देरी हुई है। दिल्ली एयपोर्ट ने यात्रियों को सूचित किया है कि जो फ्लाइट्स CAT III की श्रेणी में नहीं आती है वह फ्लाइट्स प्रभावित हुई है।