देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Traffic Police Lamborghini Video: सुपर कार का क्रेज लोगों के बीच हमेशा रहता है। कहीं भी Lamborghini और Porsche जैसी लग्जरी कार दिख जाएं तो लोग उनके साथ सेल्फी लेने से खुद को रोक नहीं पाते हैं। क्योंकि इनका लुक ही इतना शानदार होता है कि कोई एक बार देखता है तो बस (Traffic Police Lamborghini Video) देखता ही रह जाता है। अब ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक ट्रैफिक पुलिस वाला जब Lamborghini जैसी लग्जरी कार को देखता है तो उसके साथ सेल्फी लेने से खुद को नहीं रोक पाते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक पुलिस ने एक शख्स को रोका। लेकिन चेकिंग के बाद जो हुआ उसने सभी को हैरान (Traffic Police Lamborghini Video) कर दिया। दरअसल, 'सेरेमिक प्रो' के फाउंडर निशांत साबू अपनी Lamborghini चला रहे थे। तभी ट्रैफिक पुलिस ने रूटीन चेक के लिए उनकी कार रोकी। चेकिंग के दौरान सब सही भी निकला। लेकिन उसके बाद पुलिसवालों ने Lamborghini के साथ फोटो क्लिक करवाने की इच्छा जताई।
View this post on Instagram
ये वीडियो @saboonishant ने इंस्टग्राम पर पोस्ट किया है।
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि एक पुलिस वाला Lamborghini के कार के दरवाजे पर बैठकर पोज (Traffic Police Lamborghini Video) देने लगता है। लेकिन निशांत उन्हें कहते हैं कि अरे अराम से कार के अंदर बैठकर फोटो खिंच लीजिए। पुलिसवाले को थोड़ी परेशानी हुई, लेकिन मुस्कान के साथ उसने बैठने की कोशिश की। इस पर निशांत मजाक में बोले, 'इस कार से तो हर कोई प्यार करता है'।
Traffic Police Lamborghini Video: ये वीडियो निशांत साबू ने ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल @saboonishant पर पोस्ट की है। साथ ही कैप्शन (Traffic Police Lamborghini Video) में लिखा, 'पुलिस ने मेरी Lamborghini रोकी, सब ठीक निकला तो चालान नहीं हुआ। फिर उन्होंने कार के साथ फोटो लेने की इजाजत मांगी। अच्छा लगा ये देखकर कि वर्दी में भी सुपरकार्स का क्रेज है'। इस वीडियो को इंस्टाग्राम 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इसके अलावा वीडियो देखकर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'महंगी लग्जरी कार सभी को पसंद है लेकिन अपनी-अपनी मजबूरी के कारण लोग इसे अफोर्ड नहीं कर पाते हैं'। वहीं, अन्य ने लिखा, 'कार के साथ सर आपका दिल भी बहुत अच्छा है'।