For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Traffic Advisory in Ghaziabad: गाजियाबाद में 2 दिन डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, जानें किन सड़कों पर नो एंट्री

Chhath Puja Traffic Advisory: महापर्व छठ पूजा का आज अस्त होते सूर्य को और कल सुबह उदयमीन सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसको लेकर दो दिन गाजियाबाद में छठ पूजा के लिए ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

02:49 AM Nov 07, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

Chhath Puja Traffic Advisory: महापर्व छठ पूजा का आज अस्त होते सूर्य को और कल सुबह उदयमीन सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसको लेकर दो दिन गाजियाबाद में छठ पूजा के लिए ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा।

traffic advisory in ghaziabad  गाजियाबाद में 2 दिन डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक  जानें किन सड़कों पर नो एंट्री

नई दिल्ली। लोक आस्था का महापर्व छठ बिहार-झारखंड के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी धूमधाम से मनाया जा रहा है। आज इस पूजा का तीसरा दिन है। आज शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। ऐसे में आज और कल (7 नवंबर और 8 नवंबर) को गाजियाबाद में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। आज दोपहर से रात 8 बजे पूजा खत्म होने और 8 नवंबर की सुबह 3 बजे से सुबह 9 बजे तक ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। गाजियाबाद पुलिस ने आम लोगों से सहयोग की अपील की है। बता दें, हिंडन पुल की ओर जाने वाली सड़क बंद रहेगी। वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। पुलिस विभाग ने 2 दिन इन पुल से सफर न करने और वैकल्पिक मार्ग अपनाने की अपील की है।

ग्रांड ट्रंक रोड पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित

गाजियाबाद में छठ पूजा के प्रमुख पूजा अनुष्ठान जीटी रोड पर बने ओवरब्रिज के पास हिंडन नदी के दोनों किनारों पर अर्घ्य अर्पित किए जाते हैं। इसके मद्देनजर गाजियाबाद प्रशासन ने हिंडन नदी के दोनों किनारों का सौंदर्यीकरण किया है। इस कारण ग्रांड ट्रंक रोड पर प्राइवेट और कमर्शियल दोनों प्रकार के वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) पीयूष सिंह ने आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार हिंडन नदी के किनारे पर 3 प्रमुख पार्किंग स्थल रहेंगे। वहां पूजा करने के लिए आने-जाने वाले लोगों के अपने दो पहिया वाहनों की पार्किंग होगी। 2 पार्किंग स्पेस हिंडन नदी के दोनों ओर हिंडन श्मशान घाट पर और इंदिरा प्रियदर्शिनी पार्क बनाए गए हैं। तीसरी पार्किंग हज हाउस के पास बनाई गई है। किसी प्रकार की दिक्कत होने पर लोग ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 9643322904, टीआई मोहननगर क्षेत्र हेल्पलाइन नंबर 7007847097, टीआई राजनगर एक्सटेंशन 8130674912, टीआई वसुंधरा क्षेत्र हेल्पलाइन नंबर 8787066787 पर संपर्क कर सकते हैं।

नई लिंक रोड पर डीपीएस सिद्धार्थ विहार जाने वाली सड़क रहेगी बंद

निजी कारों और दो पहिया वाहनों के लिए नई लिंक रोड पर DPS सिद्धार्थ विहार जाने वाली सड़क बंद रहेगी। मेरठ-तिराहा रोड से हिंडन पुल की ओर जाने वाली रोड पर 4 पहिया वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। दोनों सड़कों से आने जाने वाले लोग नई लिंक रोड से जल निगम ऑफिस के टी-पॉइंट से होकर एनएच-9 पर निकलेंगे। मोहन नगर से हिंडन पुल की ओर जाने वाली सड़क बंद रहेगी। इस सड़क से गुजरने वाले लोग करहेड़ा से नागद्वार, राजनगर एक्सटेंशन होकर निकलेंगे। कनावनी से हिंडन पुल की ओर जाने वाले वाहन वसुंधरा रोड से आवाजाही करेंगे।

इन मार्गों पर संभलकर चलें

नई लिंक रोड, डीपीएस सिद्धार्थ विहार, नए बस अड्डे, मेरठ तिराहा की ओर से हिंडन पुल की तरफ जाने वाली सड़क सभी कमर्शियल वाहनों के लिए बंद रहेगी, लेकिन यह वाहन मोहननगर से हिंडन पुल की ओर जा सकते हैं। मोहन नगर से लिंक रोड से गुजरकर उत्तर प्रदेश गेट और एनएच-9 से भी आवाजाही कर सकते हैं। कनावनी से हिंडन पुल रोड, हापुड़ चुंगी से राजनगर एक्सटेंशन रोड बंद रहेगी, इसलिए मेरठ से आने वाले कमर्शियल वाहन मेरठ-तिराहा रोड से होते हुए मोहननगर-सीमापुरी जाने वाले सड़क पर ALT चौराहे से मुड़ जाएंगे। हापुड़ चुंगी से डायमंड फ्लाईओवर होते हुए भी जा सकते हैं। भोपुरा तिराहा रोड पर आने वाले कमर्शियल व्हीकल्स के लिए हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर से नागद्वार-करहेड़ा की तरफ जाने वाली सड़क बंद रहेगी। यह वाहन एयरफोर्स गोलचक्कर से मोहन नगर, मोहन मिकिन्स यूटर्न से लिंक रोड होते हुए उत्तर प्रदेश गेट से निकल सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI‘ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×