टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

मुंबई के बोरीवली में दर्दनाक हादसा : इमारत का स्कैफोल्डिंग गिरने से 3 मजदूरों की मौत,एक की हालत नाजुक

11:14 PM Mar 12, 2024 IST | Shera Rajput

मुंबई के बोरीवली में मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत की 16वीं मंजिल का स्कैफोल्डिंग अचानक गिर गया। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने कहा कि इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
24 मंजिला इमारत की 16वीं मंजिल पर मजदूर कर रहे थे काम
बोरीवली उपनगर में कल्पना चावला चौक के पास सोनीवाड़ी में बन रही 24 मंजिला इमारत की 16वीं मंजिल पर मजदूर काम कर रहे थे, तभी अचानक दोपहर एक बजे यह घटना हो गई।
सभी मजदूरों को गंभीर हालत में शताब्दी अस्पताल पहुंचाया गया
बीएमसी ने कहा, ''सभी मजदूरों को गंभीर हालत में तत्काल कांदिवली पश्चिम के शताब्दी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे में तीन मजदूरों की मौत
मृतक मजदूरों की पहचान मनोरंजन समतदार (42), शंकर बैद्य (26) और पीयूष हलधर (42) के रूप में हुई है। घायल मजदूर का नाम सुशील गुप्ता (36) है। गुप्ता की हालत नाजुक बनी हुई है। कई फ्रैक्चर और चोटों के कारण आईसीयू में भर्ती हैं।
मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर
सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Advertisement

Advertisement
Next Article