Top NewsIndiaWorld
Other States | HaryanaUttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के रामबन में दर्दनाक हादसा: सेना का ट्रक खाई में गिरा, तीन जवानों की मौत

रामबन हादसे में सेना के तीन जवानों की जान गई

11:42 AM May 04, 2025 IST | Aishwarya Raj

रामबन हादसे में सेना के तीन जवानों की जान गई

जम्मू-कश्मीर के रामबन में एक दर्दनाक हादसे में सेना का ट्रक खाई में गिरने से तीन जवान शहीद हो गए। यह हादसा बैटरी चश्मा इलाके में हुआ, जहां ट्रक अनियंत्रित होकर 200 से 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। घटना के बाद पुलिस, आर्मी और अन्य सुरक्षा बलों ने राहत कार्य शुरू किया।

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें भारतीय सेना के तीन जवान शहीद हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब सेना का एक ट्रक, जो सैन्य काफिले का हिस्सा था, रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में अनियंत्रित होकर करीब 200 से 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। घटनास्थल बेहद दुर्गम और पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है, जिससे बचाव कार्यों में भी दिक्कतें आईं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, आर्मी, सीआरपीएफ और क्विक रिएक्शन टीम (QRT) के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलबीर सिंह ने मीडिया को बताया कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हादसे में ट्रक में सवार तीनों जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। जवानों के शव निकालने का काम अभी भी जारी है और पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गई है।

हादसे के पीछे तकनीकी खराबी की आशंका

एसएसपी कुलबीर सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि ट्रक के स्टीयरिंग सिस्टम में गड़बड़ी हो सकती है। उन्होंने कहा, “हमें घटनास्थल से एक नट-बोल्ट मिला है, जो संभवतः स्टीयरिंग व्हील से निकला हुआ हो सकता है। इससे लगता है कि ड्राइवर स्टीयरिंग व्हील पर नियंत्रण खो बैठा और वाहन गहरी खाई में जा गिरा।”

शवों को निकालने में जुटी टीमें

पुलिस, सेना, सीआरपीएफ और क्यूआरटी की टीमें मिलकर खाई से जवानों के शवों को निकालने की कोशिश कर रही हैं। दुर्गम भू-भाग और गहराई के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मुश्किलें आ रही हैं।

सेना में शोक की लहर

इस दर्दनाक हादसे के बाद सेना में शोक की लहर है। स्थानीय प्रशासन और सेना के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और आगे की कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article