W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अफगानिस्तान में दर्दनाक वारदात! मदरसे में हुए बम धमाके में 15 की मौत, 27 घायल

उत्तरी अफगानिस्तान के एक धार्मिक स्कूल में बुधवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 छात्रों की मौत हो गई। तालिबान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

05:35 PM Nov 30, 2022 IST | Desk Team

उत्तरी अफगानिस्तान के एक धार्मिक स्कूल में बुधवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम 10 छात्रों की मौत हो गई। तालिबान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अफगानिस्तान में दर्दनाक वारदात  मदरसे में हुए बम धमाके में 15 की मौत  27  घायल
Advertisement
अफगानिस्तान में आज के दिन यानि की एक हिंसक घटना ने दस्तक दे दी है जिसके चलते इस भीषण बम धमाके में तकरीबन कम से कम 15 लोगों की कथित तौर से मौत हो गई और अमुमान 27 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके है। आपकों बता दें कि यह घटना अफगानिस्तान के समांगान प्रांत के ऐबक शहर में बुधवार बीते दिन घटित हुई है। यह हादसा दोपहर की नमाज पढ़ने के बाद ही घटित हुआ है।
Advertisement
Afghanistan 15 Dead And 27 Were Wounded In A Blast Jahdia Seminary Aybak  City - अफगानिस्तान : दोपहर की नमाज के बाद मदरसे में बम धमाका, 15 लोगों की  मौत, 27 घायल - Amar Ujala Hindi News Live
मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि इस धमाके में पुलिस प्रशान को एके-47 , गोला बारूद और साथ ही  बड़ी मात्रा में हेरोइन भी बरामद की गई है।
बम धमाके को लेकर किसी भी दल ने  इसकी पुष्टि नहीं की 
Advertisement
वही, गृह मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर  ने औपचारिक रूप से व्यक्त किया है कि उत्तरी समंगान प्रांत की राजधानी ऐबक में यह भीषण घटना घटित हुई है। और इस बम धमाके में बड़ी मात्रा में जिंदा कारतूस का इस्तेमाल किया गया है। लेकिन इस घटना को लेकर अभी किसी ने भी तत्काल हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×