फरीदकोट में दर्दनाक सड़क हादसा: मोटरसाइकिल सवार तीन दोस्तों की बस की टक्कर से मौत
फरीदकोट में दर्दनाक हादसा, तीन युवकों की बस से टक्कर
फरीदकोट में रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई जब उनकी मोटरसाइकिल को पीआरटीसी बस ने टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई। यह घटना सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता को दर्शाती है।
पंजाब के फरीदकोट जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। जैतो से चंडीगढ़ जा रही पीआरटीसी की बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीसरे युवक की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई। हादसा गांव पंजगराई कलां के पास हुआ। तीन युवा जीवन का सफर बीच रास्ते में ही खत्म हो गया। यह घटना न सिर्फ परिवारों के लिए एक गहरा सदमा है, बल्कि प्रशासन और आम नागरिकों दोनों के लिए एक चेतावनी भी है कि सड़क पर ज़रा सी लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है।
हादसे में किसकी जान गई?
मृतकों की पहचान मोगा जिले के बाघापुराना निवासी वंश (19), लव (19) और हैप्पी (20) के रूप में हुई है। तीनों दोस्त रविवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे मोटरसाइकिल पर सवार होकर कोटकपूरा की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे पंजगराई कलां के पास पहुंचे, सामने से आ रही पीआरटीसी की बस ने उन्हें टक्कर मार दी। वंश और लव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हैप्पी को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी भी जान नहीं बच सकी।
Rajasthan से गिरफ्तार पाकिस्तानी जासूस पर Delhi Police की नजर
पुलिस जांच और कानूनी प्रक्रिया
सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। थाना सदर कोटकपूरा पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस चौकी पंजगराई कलां के इंचार्ज नवदीप सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल फरीदकोट भेजा गया है।