Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हिसार में दर्दनाक सड़क हादसा: कोचिंग स्टूडेंट्स से भरी रोडवेज बस पलटी

हिसार में सड़क हादसा, रोडवेज बस पलटने से अफरा-तफरी

04:20 AM May 26, 2025 IST | Aishwarya Raj

हिसार में सड़क हादसा, रोडवेज बस पलटने से अफरा-तफरी

हिसार में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसे में रोडवेज बस पलट गई, जिसमें 20 वर्षीय छात्र मोहित की मौत हो गई और चार छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। बस में 65 यात्री थे, जो कोचिंग और स्कूल के छात्र थे। पेड़ गिरने और बारिश से कमजोर जमीन हादसे के कारण बने। प्रशासन को ऐसे इलाकों में निगरानी बढ़ाने की जरूरत है।

हरियाणा के हिसार जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब यात्रियों से भरी हरियाणा रोडवेज की बस पलट गई। हादसे में 20 वर्षीय एक छात्र मोहित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 छात्राओं को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस में कुल 65 यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकांश कोचिंग सेंटर और स्कूल के छात्र-छात्राएं थे। यह हादसा राजली रेलवे फाटक के पास सुबह करीब साढ़े 9 बजे हुआ और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों का कहना है कि यह विशुद्ध रूप से एक दुर्घटना थी, न कि ड्राइवर की लापरवाही। सड़क पर पेड़ गिरना और बारिश से कच्ची जमीन का कमजोर हो जाना, हादसे के प्रमुख कारण बने। स्थानीय प्रशासन को अब ऐसे संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ाने की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।

पेड़ गिरने से रास्ता बाधित, कच्चे रास्ते से निकालने की कोशिश में हुआ हादसा

बताया गया है कि हादसे वाली सड़क पर रात को एक पेड़ गिर गया था, जिससे सड़क का आधा हिस्सा अवरुद्ध हो गया था। ड्राइवर ने बस को बचाने के लिए उसका एक हिस्सा कच्चे रास्ते में उतारा ताकि वाहन पेड़ के पास से निकल सके। लेकिन बारिश के कारण जमीन गीली और कमजोर हो गई थी। जैसे ही बस का भारी हिस्सा उस गीली मिट्टी पर आया, वह धंस गया और असंतुलन के चलते पूरी बस पलट गई। हादसे के वक्त बस में जितने यात्री थे, वह उसकी क्षमता से कहीं अधिक थे—52 सीटर बस में 65 यात्री सवार थे।

Hisar: 10वीं की छात्रा गर्भवती, सोशल मीडिया पर बने दोस्त ने बुलाकर किया रेप

ग्रामीणों ने किया बचाव कार्य, घायलों को तुरंत पहुंचाया अस्पताल

घटना के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बिना समय गंवाए राहत-बचाव कार्य शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस पलटते ही कई यात्री अंदर फंस गए थे। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से खिड़कियां तोड़ीं और घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को नजदीकी नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृत छात्र मोहित राजली गांव का निवासी था और कोचिंग के लिए जा रहा था।

Advertisement
Advertisement
Next Article