Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार के मोतिहारी में दर्दनाक सड़क हादसा: खड़े ट्रक में ऑटो ने मारी टक्कर, 4 की मौत, 3 की हालत गंभीर

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ

11:42 AM May 29, 2025 IST | Shera Rajput

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की जान चली गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर एक होटल के पास उस समय हुई, जब सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में ऑटो जा भिड़ा।

शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ भीषण हादसा

जानकारी के अनुसार, सभी मृतक एक ही परिवार से थे और वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे। महम्मदपुर निवासी आसनारायण शाह की बेटी की शादी कोटवा थाना क्षेत्र में तय हुई थी, जिसका आयोजन मोतिहारी के अवधेश चौक स्थित एक निजी होटल में किया गया था। शादी की रस्में पूरी होने के बाद वधू पक्ष के कई लोग ऑटो में सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

एक ही परिवार के चार लोगों की गई जान

पुलिस के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान दीपक साह (40), यश राज (20), रितेश (12) और नितेश (10) के रूप में हुई है। सभी बाड़ा गाँव के निवासी थे।

डुमरिया घाट थाना पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही डुमरिया घाट थाना प्रभारी अमित कुमार मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त ऑटो व ट्रक को जब्त कर लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा टेम्पू चालक की लापरवाही की वजह से हुआ।

गाँव में पसरा मातम, अस्पताल में चल रहा घायलों का इलाज

घायल तीनों व्यक्तियों का इलाज एक अस्पताल में चल रहा है, और उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गाँव में शोक की लहर है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच जारी है।

Advertisement
Advertisement
Next Article