Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नेट निरपेक्षता पर कल सिफारिशें देगा ट्राई

NULL

03:49 PM Nov 27, 2017 IST | Desk Team

NULL

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) नेट निरपेक्षता के चर्चित मुद्दे पर कल अपनी सिफारिशें जारी करेगा। इस मुद्दे पर आपरेटरों तथा एप प्रदान करने वालों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा, हम नेट निरपेक्षता पर कल सिफारिशें जारी करेंगे। वह यहां फोन कॉल और डेटा सेवा प्रदान करने के लिए इन-फ्लाइट कनेक्टविटी (आईएफसी) पर खुली चर्चा के मौके पर संवाददाताओं से अलग से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आईएफसी पर सिफारिशें दस दिन में जारी की जाएंगी। नेट निरपेक्षता के समर्थक इस सिद्धान्त का समर्थन कर रहे हैं कि समूचा इंटरनेट ट्रैफिक सभी के लिए समान शतो’ पर बिना किसी भेदभाव के उपलब्ध होना चाहिए। ट्राई की सिफारिशें ऐसे समय आ रही हैं जबकि नेट निरपेक्षता पर वैश्विक स्तर पर बहस छिड़ हुई है। अमेरिकी नियामक फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन ने हाल में कहा है कि उसकी योजना अमेरिका में 2015 में अपनाए गए नेट निरपेक्षता नियमों को वापस लेने की है।

ओवर द टॉप सेवा प्रदाता, जो कि इंटरनेट के जरिये कॉल और संदेश सेवा मसलन व्हाट्सएप, स्काइप और वाइबर की पेशकश कर रहे हैं के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा कि नेट निरपेक्षता पर सिफारिशों से ओटीटी और वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) खिलाडिय़ों से जुड़े कुछ मुद्दों का जवाब मिल सकेगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article