Jaideep Ahlawat की अवेटेड सीरीज 'Paatal Lok 2' का ट्रेलर रिलीज, 2 मिनट 42 सेकेंड में मचाई सनसनी
Paatal Lok 2 का ट्रेलर रिलीज, Jaideep Ahlawat की दमदार वापसी
ऐसा है ट्रेलर
पाताल लोक 2 का ट्रेलर क्राइम और सस्पेंस से भरा हुआ है. इस बार फिर इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी केस सॉल्व करते नजर आ रहे हैं. वो सिस्टम के खिलाफ भी जाते हैं. इस बार की कहानी एक खतरनाक ड्रग सिंडिकेट से जुड़े प्रवासी कामगार के लापता होने की है. जिसे सॉल्व करने का काम हाथीराम को दिया जाता है. इधर हाथीराम सच ढूंढने में लगा हुआ है वहीं दूसरी तरफ उसकी पर्सनल लाइफ में भी बहुत कुछ होता दिखाया गया है. अब देखना होगा हाथीराम अपनी पर्सनल लाइफ और काम को कैसे मैनेज करता है.
पाताल लोक-2 क्यों होने वाला है खास
हाथी राम को खतरनाक ड्रग सिंडिकेट से जुड़े एक प्रवासी कर्मचारी के लापता होने की जांच करने के लिए अपने निजी दुश्मनों से लड़ते हुए रहस्यों की भूल भुलैया से बाहर निकलना पड़ता है। अपने रिश्तों के खतरे में होने और सच्चाई के पहले से कहीं अधिक मायावी होने के कारण, यह सीजन पहले सीजन से ज्यादा रोमांचक होने वाला है। ‘पाताल लोक’ अविनाश अरुण धावरे द्वारा निर्देशित और क्लीन स्लेट फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है।