Shabana Azmi स्टारर ‘Dabba Cartel’ का ट्रेलर आउट, Shalini Pandey बोलीं- 'इसका हिस्सा होना खास'
‘Dabba Cartel’ में Shabana Azmi का दमदार अंदाज, ट्रेलर हुआ रिलीज
नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ का ट्रेलर अब सामने आ चुका है। इस सीरीज में एक साथ कई सितारे नजर आ रहे हैं। शबाना आजमी, ज्योतिका, अंजली आनंद स्टार इस सीरीज की कहानी काफी मेजदार है जिसे आपको बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिए। ये कहानी टिफिन के बिजनेस से शुरू होती है और आगे कई रोमांचक मोड़ लेती है।
शालिनी ने कहा, “मैं ‘राजी’..
क्राइम-थ्रिलर सीरीज में अभिनेत्री शालिनी पांडे इमोशंस के साथ अपनी भूमिका में मनोरंजन को एक अलग मोड़ देती नजर आएंगी। शालिनी ने कहा कि वह इस सीरीज का हिस्सा बनकर खुश हैं।
शालिनी ने कहा, “मैं ‘राजी’ का किरदार निभा रही हूं। वह एक प्यारी, सरल और घरेलू लड़की है, लेकिन फिर वह उथल-पुथल से गुजरती है। इस किरदार को निभाने के लिए मैंने उसकी गहराई की खोज की और यह मेरे लिए एक शानदार अनुभव था। साधारण ‘राजी’ पूरी तरह से बदल जाती है। यह शालिनी के लिए एक खोज थी और मेरे लिए राजी की भूमिका निभाना बहुत दिलचस्प था।”
ज्योतिका को कास्ट नहीं करना चाहती थीं शबाना आजमी?
ट्रेलर रिलीज के बीच ये भी जानकारी सामने आई कि दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया था कि उन्होंने शो में ज्योतिका की जगह लेने के लिए निर्माताओं को मनाने की कोशिश की थी। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें ऐसा करने पर बाद में पछतावा हुआ।
शबाना आजमी ने कहा, ‘मैंने इसमें से दो लड़कियों को हटाने की कोशिश की है। इन्हीं में से एक हैं ज्योतिका थीं। वह इस बारे में नहीं जानती लेकिन मैं कहती रही ‘इन्हें नहीं उसको लो।’ लेकिन इन लोगों ने मुझसे कहा कि तुम जो करना चाहते हो करो, हम उसे नहीं बदलेंगे। अब मैं सच में आभारी हूं कि वह यहां है। सचमुच। यह मेरी गलती थी।
कब रिलीज होगी सीरीज?
डब्बा कार्टेल नेटफ्लिक्स पर 28 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म को हितेश भाटिया ने डायरेक्ट किया है और इसे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने प्रोड्यूस किया है। सीरीज की निर्माता शिबानी अख्तर ने हाल ही में बताया था कि डब्बा कार्टेल के साथ, हम हाउस वाइफ की जर्नी के बारे में जानना चाहते हैं। यह दोस्ती, धोखे और पावर की कहानी होगी। जो एक ऐसी दुनिया की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसका हिस्सा होने के बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था।