W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Varun Dhawan की 'Baby John' का ट्रेलर रिलीज, बेटी के लिए खून की नदियां बहा रहे एक्टर

Varun Dhawan की Baby John का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च

01:14 AM Dec 09, 2024 IST | Anjali Dahiya

Varun Dhawan की Baby John का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च

varun dhawan की  baby john  का ट्रेलर रिलीज  बेटी के लिए खून की नदियां बहा रहे एक्टर

जैकी श्रॉफ फिल्म के मेन विलेन

वरुण धवन इस फिल्म में जैकी श्रॉफ से टक्कर लेते नजर आने वाले हैं. जैकी श्रॉफ इस फिल्म के मेन विलेन हैं. ट्रेलर में उनका अंदाज काफी खूंखार लग रहा है. अब देखना होगा कि जब ये दोनों सिल्वर स्क्रीन पर टकराएंगे तो बॉक्स ऑफिस पर कैसा धमाका होता है. इस ट्रेलर में वरुण धवन का किरदार सिंपल मालूम पड़त, लेकिन आखिर में उनका धांसू अवतार देखने को मिलता है. वो अपनी बेटी को बचाने के लिए खूंखा रूप ले लेते हैं.

3 मिनट 6 सेकेंड के इस ट्रेलर के आखिरी कुछ सेकेंड में सलमान खान को भी दिखाया गया है, वो वरुण धवन का साथ देते नजर आते हैं. हालांकि अभी उनका पूरा चेहरा नहीं दिखाया गया है, लेकिन उनका ये कुछ सेकेंड का क्लिप ही फैन्स को फिल्म के लिए एक्साइटेड करने के लिए काफी है.

वरुण धवन का डबल रोल

ट्रेलर देखकर मालूम पड़ता है कि इस फिल्म में वरुण धवन का डबल रोल होने वाला है. पहला किरदार एक पुलिस वाले का है और दूसरा एक आम आदमी का है. उनके एक कैरेक्टर का नाम जॉन है और दूसरे का नाम सत्य वर्मा.ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. कलीस ने इस पिक्चर को डायरेक्ट किया है और शाहरुख खान की ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.

फिल्म के प्रमोशन में जुटे वरुण धवन

इन दिनों वरुण धवन अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में एक्टर अपने फैंस के साथ लगातार कुछ न कुछ पोस्ट शेयर कर रहे हैं. हाल ही में वरुण धवन ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह ‘बेबी जॉन’ के पहले गाने ‘नैन मटक्का’ पर मुंबई के ताज होटल के सामने थिरकते नजर आए थे.

वरुण धवन जल्द ही सिल्वर स्क्रीन पर जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देने वाले हैं. वो ‘बेबी जॉन’ के नाम से एक फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने इसका ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें वरुण जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं. पिछले महीने टेस्टर कट के नाम से मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर जारी किया था, जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था. टीजर के बाद अब बारी है ट्रेलर की. मेकर्स ने 9 दिसंबर को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है, जिसमें वरुण के साथ-साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी शामिल हैं.

View this post on Instagram

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

View this post on Instagram

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

बेबी जॉन फिल्म की स्टार कास्ट

‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश के साथ वामिका गब्बी , जैकी श्रॉफ अहम रोल में हैं. फिल्म की शूटिंग मुंबई और केरल के साथ ही देश के अन्य हिस्सों में हुई है. म्यूजिक संगीत थमन एस ने दिया है. फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज, सिने 1 स्टूडियोज और ए फॉर एप्पल प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है.

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Whatsapp share facebook share tweet button koo share telegram share Native Share
Advertisement
×