Varun Dhawan की 'Baby John' का ट्रेलर रिलीज, बेटी के लिए खून की नदियां बहा रहे एक्टर
Varun Dhawan की Baby John का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च
जैकी श्रॉफ फिल्म के मेन विलेन
वरुण धवन इस फिल्म में जैकी श्रॉफ से टक्कर लेते नजर आने वाले हैं. जैकी श्रॉफ इस फिल्म के मेन विलेन हैं. ट्रेलर में उनका अंदाज काफी खूंखार लग रहा है. अब देखना होगा कि जब ये दोनों सिल्वर स्क्रीन पर टकराएंगे तो बॉक्स ऑफिस पर कैसा धमाका होता है. इस ट्रेलर में वरुण धवन का किरदार सिंपल मालूम पड़त, लेकिन आखिर में उनका धांसू अवतार देखने को मिलता है. वो अपनी बेटी को बचाने के लिए खूंखा रूप ले लेते हैं.
3 मिनट 6 सेकेंड के इस ट्रेलर के आखिरी कुछ सेकेंड में सलमान खान को भी दिखाया गया है, वो वरुण धवन का साथ देते नजर आते हैं. हालांकि अभी उनका पूरा चेहरा नहीं दिखाया गया है, लेकिन उनका ये कुछ सेकेंड का क्लिप ही फैन्स को फिल्म के लिए एक्साइटेड करने के लिए काफी है.
वरुण धवन का डबल रोल
ट्रेलर देखकर मालूम पड़ता है कि इस फिल्म में वरुण धवन का डबल रोल होने वाला है. पहला किरदार एक पुलिस वाले का है और दूसरा एक आम आदमी का है. उनके एक कैरेक्टर का नाम जॉन है और दूसरे का नाम सत्य वर्मा.ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. कलीस ने इस पिक्चर को डायरेक्ट किया है और शाहरुख खान की ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.
फिल्म के प्रमोशन में जुटे वरुण धवन
इन दिनों वरुण धवन अपनी फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में एक्टर अपने फैंस के साथ लगातार कुछ न कुछ पोस्ट शेयर कर रहे हैं. हाल ही में वरुण धवन ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह ‘बेबी जॉन’ के पहले गाने ‘नैन मटक्का’ पर मुंबई के ताज होटल के सामने थिरकते नजर आए थे.