Train Cancelled: रेलवे ने यूपी से गुजरने वाली इन ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें लिस्ट
अगर आप भी ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। देशभर में हर रोज करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। लेकिन कई बार आपकी ट्रेन अचानक रद्द हो जाती है या लेट हो जाती है। (Train Cancelled) ऐसे में आपको यात्रा के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी बीच खबर है कि यूपी से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।
जानें ताजा हाल
अगर आपकी टिकट पहले से बुक है लेकिन आप बिना अपडेट जाने घर से ट्रेन पकड़ने के लिए निकल रहे हैं। तो ऐसे में सफर पर निकलना आपके लिए रिस्की हो सकता है। (Train Cancelled) रेलवे ने आगामी दिनों में चलने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। तो जान लें फटाफट वो कौन-कौन सी गाड़ियां है, जिसे कैंसिल किया गया है।
यूपी से खुलने वाली गाड़ी कैंसिल
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश से गुजरने वाली कई ट्रेनों को आगामी दिनों में कैंसिल किया गया है। रेलवे ने लखनऊ डिवीजन से होकर गुजरने वाली कई गाड़ियों की टाइमिंग और रूट में बड़े बदलाव किए हैं। कुछ गाड़ियों को पूरी तरह कैंसिल कर दिया गया है। (Train Cancelled) वहीं कुछ को तो बीच रास्ते में ही शॉर्ट टर्मिनेट की जा रही है। यह आवागमन 11 जुलाई तक प्रभावित रहेगी। ऐसे में अगर आपने अब तक अपनी ट्रेन की अपडेट चेक नहीं की है।
देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
ट्रेन संख्या 15070 ऐशबाग-गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 2 जुलाई से 4 जुलाई तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन संख्या 15081/82 गोमतीनगर-गोरखपुर जंक्शन एक्सप्रेस 2 जुलाई से 4 जुलाई तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन संख्या 15033/34 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 2 जुलाई से 4 जुलाई तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन संख्या 15031/32 गोरखपुर जंक्शन-लखनऊ एक्सप्रेस 2 जुलाई से 4 जुलाई तक रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 15069 गोरखपुर जंक्शन-ऐशबाग एक्सप्रेस 2 जुलाई से 5 जुलाई तक रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 14010 आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस 2 जुलाई तक रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस 3 जुलाई तक रद्द रहेगी।
also read:Mali में तीन भारतीय नागरिकों का अपहरण, अलकायदा आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी