For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ आज बिहार में चक्का जाम, कई जगह रोकी गई ट्रेनें

08:28 AM Jul 09, 2025 IST | Neha Singh
वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ आज बिहार में चक्का जाम  कई जगह रोकी गई ट्रेनें
Bihar Band

Bihar Band: बिहार में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसको लेकर सियासत गरमाती जा रही है। फिलहाल विवादों में मतदाता सूची का पुनरीक्षण। आरजेडी और कांग्रेस चुनाव आयोग के इस फैसले का जमकर विरोध कर रहे हैं। इसी क्रम में आज महागठबंधन की ओर से बिहार बंद का ऐलान किया गया है। महागठबंधन के नेता आयकर गोलंबर से निर्वाचन कार्यालय तक विरोध मार्च करेंगे। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पटना में इस विरोध मार्च में शामिल रहेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय का घेराव किया जाना है।

कई ट्रोनों को रोका गया

बंद समर्थकों ने जयनगर से पटना जा रही नमो भारत ट्रेन को दरभंगा स्टेशन पर रोक दिया। राजद और महागठबंधन के कार्यकर्ता ट्रेन के सामने खड़े होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। वे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को वापस लेने की मांग करते नजर आए। आरा में भी राजद नेता और समर्थक बिहार बंद को सफल बनाने निकले। जगदीशपुर विधानसभा से पूर्व राजद विधायक भाई दिनेश ने अपने समर्थकों के साथ बिहिया स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस को रोक दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

लोकतंत्र बचाने की अपील

तेजस्वी यादव ने आज के बंद को लेकर बुधवार को एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने बिहार बंद और चक्का जाम में शामिल होकर लोकतंत्र बचाने की अपील की है! हम चुनाव आयोग और भाजपा की गरीबों, पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों को मतदाता सूची से बाहर करने की साजिश को सफल नहीं होने देंगे! अगर हम आज नहीं जागे तो कल हम अपना वोट देने का अधिकार खो देंगे!!" इस पोस्ट में तेजस्वी ने राहुल गांधी के साथ एक तस्वीर शेयर की है।

विपक्ष का मत

विपक्षी दल के नेताओं का कहना है कि मतदाता गहन पुनरीक्षण को तत्काल रोका जाना चाहिए। उनका कहना है कि इसे विधानसभा चुनाव के बाद किया जाना चाहिए। मतदाता सूची पुनरीक्षण में जिन 11 दस्तावेजों की मांग की जा रही है, वे गरीबों के पास नहीं हैं और यह फैसला एनडीए द्वारा विरोधी वोटर्स को वोटर लिस्ट से बाहर करने के लिए लिया गया है।

Also Read- बिहार में मतदाता सूची का पुनरीक्षण शुरू, जानें क्या है इस अभियान का मकसद?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×