हरियाणा में 44 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, सुमिता को मिली गृह सचिव की जिम्मेदारी
IAS Officers Transfer : हरियाणा में रविवार की देर रात तीन दर्जन से अधिक आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया। इसके तहत आनंद मोहन शरण को पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
Haryana IAS Officers Transfer : हरियाणा सरकार ने रविवार की देर रात 44 आईएएस के तबादले के आदेश जारी किए। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुमिता मिश्रा को राज्य का गृह सचिव नियुक्त किया गया है। अनुराग रस्तोगी को वित्तायुक्त राजस्व (एफसीआर), वित्त विभाग एवं आपदा प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। सुधीर राजपाल को स्वास्थ्य सचिव के साथ-साथ चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग और आयुष विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को परिवहन विभाग की जिम्मेदारी मिली है। अब वे परिवहन मंत्री अनिल विज को रिपोर्ट करेंगे।
किस अधिकारी को कौन-सी जिम्मेदारी मिली?
आदेशों के अनुसार आनंद मोहन शरण को पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग के अलावा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस विनीत गर्ग को उच्चतर शिक्षा विभाग के साथ हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। 1991 बैच के आईएएस अपूर्वा कुमार सिंह को नगर एवं ग्राम आयोजना एवं शहरी संपदा विभाग और ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है। आईएएस अनुराग अग्रवाल को पीडब्ल्यू बीएंड आर, वास्तुकला, सिंचाई के साथ-साथ हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के सलाहकार का कार्यभार सौंपा गया है।
सुरेश उद्योग विभाग के प्रधान सचिव
आईएएस अधिकारी डी सुरेश को हरियाणा भवन नई दिल्ली का रेजिडेंट कमिश्नर के साथ-साथ उद्योग विभाग एवं वाणिज्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। आईएएस श्यामल मिश्र को व्यापार मेला प्राधिकरण, नई दिल्ली का मुख्य प्रशासक, फरीदाबाद एवं गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण का मुख्य कार्यकारी अधिकारी और नागरिक उड्डयन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। सीजी रजनी कान्थन को परिवहन आयुक्त, फूलचंद मीना को अंबाला डिवीजन का कमिश्नर, एक श्रीनिवास को हिसार डिवीजन का आयुक्त व दक्षिण हरियाणा बिजली निगम का एमडी बनाया गया है।
अमित को विकास एवं पंचायत विभाग में जिम्मेदारी
आईएएस अमित अग्रवाल को विकास एवं पंचायत विभाग, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग और विदेश विभाग का आयुक्त एवं सचिव बनाया गया है। राजीव रंजन को मत्स्य व श्रम विभाग का प्रधान सचिव, आईएएस विजय सिंह दहिया को मुद्रण विभाग और पशुपालन विभाग का आयुक्त एवं सचिव व अमनीत पी. कुमार को आईएएस महिला एवं बाल विकास विभाग व अभिलेखागार विभाग में आयुक्त एवं सचिव और आईएएस मो. शाइन को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग का आयुक्त एवं सचिव बनाया है।