मथुरा में दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा, कार ने खड़े ट्रक में टक्कर मारी, दंपति सहित 4 लोगों की मौत
छाता कोतवाली के प्रभारी ने बताया कि मरने वालों की पहचान धर्मेंद्र, उनकी पत्नी लक्ष्मी, बेटी मोहिनी और भांजी कुसुम के रूप में हुई है।
12:53 AM Oct 11, 2021 IST | Shera Rajput
जनपद में दिल्ली से रायबरेली जा रही एक कार ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर छाता कोतवाली क्षेत्र में सड़क पर खड़े एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना में माता-पिता और पुत्री सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए।
माता-पिता ,पुत्री सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत
छाता कोतवाली के प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि मरने वालों की पहचान धर्मेंद्र, उनकी पत्नी लक्ष्मी, बेटी मोहिनी और भांजी कुसुम के रूप में हुई है। वहीं हादसे में धर्मेन्द्र का बेटा अनिरुद्ध, साले अनीश, भांजा मोहित और पूजा बुरी तरह घायल हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि हादसे में घायल हुई पूजा की हालत गंभीर बनी हुई है। अन्य घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel