Travel Ideas: मार्च के महीने में घूमने लायक 8 Low Budget Destinations
मार्च में सस्ते में यात्रा करने के लिए 8 बेहतरीन डेस्टिनेशन
वाराणसी, उत्तर प्रदेश
मार्च के महीने में काशी जाने का प्लान बना सकते हैं। यह ट्रिप कम बजट में होगी और काफी रोमांचक भी रहेगी
पुष्कर, राजस्थान
मार्च के महीने में राजस्थान के पुष्कर का मौसम काफी प्यारा लगता है। आप यहां भी जा सकते हैं
गोवा
खूबसूरत बीच का आनंद लेना है तो मार्च का महीना गोवा जाने के लिए परफेक्ट है
ऋषिकेश, उत्तराखंड
मार्च का महीना ऋषिकेश की हसीन वादियों में समय बीताने के लिए आदर्श है
ऊटी, तमिलनाडु
खूबसूरत चाय की बगानों और प्रकृति के बीच आनंद लेना हो तो मार्च में ऊटी का प्लान बना सकते हैं
हम्पी, कर्नाटक
कर्नाटक के हम्पी में खूबसूरत वास्तुकला देखने जा सकते हैं
दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
खुबसूरत वादियों और हरियाली के बीच छुट्टी बितानी है तो यहां जा सकते हैं
नैनीताल, उत्तराखंड
सर्द हवाओं में शाम गुजारनी हो तो उत्तराखंड के नैनीताल जा सकते हैं